IND vs AUS Test Match
IND vs AUS Test Match

IND vs AUS: भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा ने करीब पांच महीने के बाद वापसी की है और अपने पहले ही कमबैक मुकाबले में ही शानदार प्रदर्शन किया। जब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जडेजा को बॉल दिया तो वहां भी जडेजा ने कमाल कर दिखाया और जब बल्लेबाजी की बात आई तो वहां भी खुलकर टीम के लिए मोर्चा संभाला और अर्धशतक लगाकर अपने आलोचकों के साथ ही उन लोगों को भी करारा जवाब दिया, जो उन पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा रहे थे।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को क्या नहीं मिला मौका ?

लेकिन वहीं इस मामले को ऑस्ट्रेलिया के कुछ मीडिया संस्थानों ने इस मामले को उछालने की कोशिश की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के जो खिलाड़ी मैदान पर खेल रहे हैं, उन्हें पता था कि कुछ ​भी गलत नहीं हुआ है, इसलिए कोई शिकायत नहीं की गई। खैर ये तो रही वो बात जो बीत गई, लेकिन इस बीच रवींद्र जडेजा ने एक अजब अनोखा कीर्तिमान रच दिया है। अब वे अपने ही जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन के बराबर आ गए हैं।

कपिल देव ने क्या किया था।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला कपिल देव को तो वे पहले ही पीछे छोड़ चुके थे। चलिए आपको बताते हैं कि वो कीर्तिमान आखिर है क्या। रवींद्र जडेजा ने पहले जब गेंद संभाली तो ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने पहले दिन 22 ओवर की गेंदबाजी की और इसमें 47 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्होंने आठ ऐसे ओवर भी डाले, जिसमें एक भी रन नहीं गया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा ओवर कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा से ही डलवाए।

जब जडेजा आए मैदान पर खेलने के लिए

इसके बाद आज यानी शुक्रवार को उनकी बल्लेबाजी आई। आज की बात की जाए तो वे उस वक्त बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, जब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी। क्योंकि टॉप आर्डर आउट हो चुका था और रवींद्र जडेजा के ही कंधों पर जिम्मेदारी थी कि वे भारतीय टीम को बड़ा स्कोर देकर अच्छी खासी लीड भी दिलाएं। ये काम भी उन्होंने बाखूबी किया। 170 गेंदें पर 66 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद लौटे।

दुसरे दिन के आखिरी समय में क्या हुआ।

जब दिन का खेल खत्म होने की वाला था त​ब आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा का एक कैच उछला, लेकिन स्टीव स्मिथ उसे स्लिप में कैच नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया के पास एक मौका आया, लेकिन ये हाथ से चला गया, इसके बाद अगली ही गेंद पर दिन का खेल खत्म हो गया। रवींद्र जडेजा ने एक कीर्तिमान रच दिया। रवींद्र जडेजा एक ही मैच पांच विकेट लेने और 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी तो हैं ही, अब ये कारनामा उन्होंने अब छठी बार कर दिया था। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस मामले में अभी तक नंबर वन पर रविचंद्रन अश्विन थे, जिन्होंने ये काम छह बार किया था अब रवींद्र जडेजा भी उनके बराबर पहुंच गए हैं। इसके बाद नंबर आता है भारतीय टीम को पहला विश्व कप साल 1983 में दिलाने वाले कप्तान कपिल देव का। जिन्होंने ये काम चार बार टेस्ट में किया था।

जडेजा और अश्विन में क्या हुआ ?

IND vs AUS Test Match Australia Cricket Ravindra JadejaRohitSharma

अब जडेजा और अश्विन बराबरी पर हैं, इस बीच आने वाले वक्त में ये जंग और भी ज्यादा रोमांचक रहने वाला है। अब यह देखना होगा कि कौन इसमें आगे निकलता है। टीम इंडिया के लिए ये जंग बहुत फायदेमंद होगी। अभी तो रवींद्र जडेजा नाबाद भी हैं, रविंद्र जडेजा पास मैच के तीसरे दिन मौका होगा कि वे अपने अर्धशतक को शतक में ​तब्दील करें, ताकि टीम इंडिया की पकड़ इस मुकाबले पर और भी ज्यादा मजबूती से की जा सके।

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *