Indian Premier League (IPL) के 13वे सीजन का आगाज होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. ऐसे में आज हम आपको RR vs CSK Head To Head आकड़े दिखने वाले है. RR vs CSK Head to Head में कौन सी टीम है किस पर भारी और किस टीम ने जीते है कितने मुकाबले आज इसी के उपर चर्चा करेगें. तो चलिए जानतें है CSK vs RR Head To Head आकड़े विस्तार से.
RR vs CSK Head To Head
कुल मैच – 22
चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) ने जीते – 14
राजस्थान रॉयल्स ( RR ) ने जीते – 8
RR Highest Score Against CSK – 223 runs
CSK Highest Score Against RR – 246 runs
RR Lowest Score Against CSK – 126 runs
CSK Lowest Score Against RR – 109 runs
आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक चेन्नई और मुंबई के बीच Final समेत अब तक 22 मुकाबले खेले जा चुके है. जिसमे CSK ने 22 मैचों में से 14 में जीत हासिल की है और 8 में हार का मुँह देखना पड़ा है.
वहीं राजस्थान रॉयल्स को 22 मुकाबलों में से सिर्फ और सिर्फ 8 मैचों में जीतने में कामयाब हो पाई है. यानी की RR vs CSK Head To Head आकड़ो पर नजर डाले तो CSK का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं राजस्थान की टीम Head To Head आकड़ो में बहुत पीछें है.
Chennai Super Kings Home Ground Record
मैच – 09
Chennai Super Kings ने जीते – 8 मुकाबले
Rajasthan Royals ने जीता – 1 मुकाबला
CSK ने अपने घरेलू मैदान में 2008 से लेकर 2019 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ कुल 9 मुकाबले खेले है. जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स को 1 मैच में हार का मुँह देखना पड़ा है. बल्क़ि चेन्नई को राजस्थान के खिलाफ अपने Home Ground में 8 मुकाबले जीते है. इस लिहाज से RR vs CSK के Home Ground के Head To Head आकड़ो के हिसाब से चेन्नई की टीम ने राजस्थान टीम पर शिकंजा कस रखा है.
Rajasthan Royals Home Ground Record
मैच – 09
RR ने जीते – 6 मुकाबले
CSK ने जीते – 3 मुकाबले
राजस्थान रॉयल्स ने अपने Home Ground में CSK के विरुद्ध 9 मैच खेले हैं. जिसमें राजस्थान को 6 मैचों में जीत नसीब हुईं है और 3 मैचों में अपने घरेलू मैदान में हार देखनी पड़ी है. Rajasthan Royals की टीम के Home Ground Record ज्यादा प्रभावित करने वाले नही है. ऐसे में RR vs CSK Home Ground के Head To Head में चेन्नई की टीम राजस्थान पर भारी पड़ रही है.
RR vs CSK Toss जीतकर आमने-सामने के आकड़े
राजस्थान बनाम चेन्नई Toss win Records
राजस्थान और चेन्नई के बीच 2008 से लेकर 2019 तक कितनें मुकाबले खेले है और किस टीम ने टॉस जीतकर कितने मैच जीते है और कितने मैच टॉस जीतकर हार का सामना करना पड़ा है. तो चलिए नजर डालते है आकड़ो पर, अब तक RR vs CSK के बीच कुल 21 मैच खेले गए है.
जिसमे CSK ने 5 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान टीम ने 8 मैचों में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 2 मैचों में ही जीतने में कामयाब हो पाई है.
RR vs CSK टॉस हारकर आमने-सामने के आकड़े
RR vs CSK Head To Head टॉस आकड़ो के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मुकाबलों में से 14 मैचों में टॉस हारकर 10 मैच जीतने में कामयाब हुई है. अब नजर डालते है राजस्थान की टीम पर आखिर RR की टीम ने टॉस हारकर कितनें मुकाबले जीते है. राजस्थान की टीम ने 7 मैचों में टॉस हारकर केवल 3 मैच ही जीत पाई है.
राजस्थान बनाम चेन्नई Head To Head Playoffs
अगर राजस्थान और चेन्नई के Playoffs आकड़ो पर नजर डाले तो. Rajasthan Royals ipl 2008 से लेकर 2019 तक 4 बार प्लेऑफ्स में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. वहीं Chennai Super Kings की टीम ने 12 आईपीएल सीजन में 10 बार प्लेऑफ्स में जगह बना चुकी है. Playoffs के आकड़ो के हिसाब से चेन्नई की टीम राजस्थान से मजबूत नजर आ रही है.
राजस्थान बनाम चेन्नई फाइनल के आमने-सामने के आकड़े
RR vs CSK आईपीएल 2008 के पहलें ही सीजन के फाइनल में आमने-सामने भीड़ चुकीं है. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा था. राजस्थान रॉयल्स ने यह मुकाबला 3 विकेट से अपने नाम कर लिया था. आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक राजस्थान और चेन्नई के बीच फाइनल में एक बार ही टक्कर हुई है जिसमे राजस्थान की टीम ने खिताब जीता है.
इस लेख के माध्यम से आपने RR vs CSK Head To Head के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.