Sachin Tendulkar, BCCI office-bearers to felicitate World Cup-winning U19 women’s team
Sachin Tendulkar, BCCI office-bearers to felicitate World Cup-winning U19 women’s team

U 19 Female World Cup: इंडिया की महिला अंडर 19 टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब भारत के नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से मात देकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का यह पहला संस्करण था और शेफाली वर्मा की युवा ब्रिगेड या फिर कहें युवा शेरनियों ने अपनी दहाड़ से पूरी दुनिया को हिला दिया है।

IND vs England Under 19 Female World Cup final
IND vs England Under 19 Female World Cup final

वर्ल्ड कप जितने वालों को BCCI करेगा सम्मानित।

अब BCCI इस भारतीय युवा टीम को सम्मानित करने की तैयारी कर रही है। सूत्रो के अनुसार क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहला आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम को बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित करेंगे।

जयशाह ने ट्विट करके दिया जानकारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ”बेहद खुशी के साथ मैं यह साझा कर रहा हूं कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के पदाधिकारी भारत की विजेता अंडर-19 टीम को एक फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे।” उन्होंने कहा, ”युवा क्रिकेटरों ने भारत को गौरवांवित किया है और हम उनकी उपलब्धियों को सम्मान देंगे।” शेफाली वर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता। महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब भी है।

POTCHEFSTROOM, SOUTH AFRICA – JANUARY 29: Shafali Verma of India poses with the ICC Women’s U19 T20 World Cup Trophy following the ICC Women’s U19 T20 World Cup 2023 Final match between India and England at JB Marks Oval on January 29, 2023 in Potchefstroom, South Africa. (Photo by Matthew Lewis-ICC/ICC via Getty Images)

अफ्रीका से लौटने के बाद होगा स्वागत।

विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका से मंगलवार को मुंबई पहुंचेगी और फिर सम्मान समारोह के लिए बुधवार को अहमदाबाद जाएगी। युवा खिलाड़ीयों के सम्मान समारोह का आयोजन टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की पुरुष वर्ग के टीमों के बीच तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के इतर किया जाने वाला है।

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *