भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे को सुनकर सभी क्रिकेट फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है. लेकिन कहते है ना होनी को कौन टाल सकता है. परंतु क्रिकेट प्रेमियों की दुआ के आगे आज यह खिलाड़ी सही सलामत है और बहुत जल्द ही मैदान में खेलते हुए बबी नजर आने वाले है.
लेकिन कई बार हमे बड़े या सीनयर खड़े हमारे बारे में जो बात कहते है ना उनको हमे मान लेता चाहिए. क्योकि वो हमारे भलाई चाहते है. कई बार क्या होता है की हम उस बात को नोर्मल से बात मानकर टाल देते है और बाद में उस बात का बहुत बड़ा अपशोष होता है. इसी बात को लेकर शिखर धवन और ऋषभ पंत का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है.
- IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धोनी के नाम है अनोखा रिकॉर्ड दर्ज, जिसे पोंटिंग-किंग कोहली भी नही तौड़ पाए
- IND vs AUS: वाह क्या छक्का है…Rohit shrma ने खड़े-खड़े जड़ा गगनचुंबी छक्का, वीडियो वायरल
- शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का डांस वीडियो हुआ आग की तरह वायरल, क्लिक कर देखें
- टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज S Sreesanth की निजी जीवन से लेकर क्रिकेट तक का सफर, किसने दिया साथ.
- सूर्यकुमार यादव कैसे बना टीम इंडिया का Mr 360° ? जानिए परिवार के बारे में
सीनियर्स की बात मान लेनी चाहिए
शिखर धवन और ऋषभ पंत आपोस में बात करते हुए पंत गब्बर से कहते है भईया एक ऐसी सलाह जो आप मुझें मेरे लाइफ को लेकर देना चाहते हो. इस सवाल को सुनकर गब्बर ने मुस्कराते हुए जबाव देते हुए कहा की गाड़ी धीरे चलाया कर.
लेकिन इस बात को ऋषभ पंत ने हस्सी में टाल दिया. इसलिए कहते है सीनियर्स की बात मान लेनी चाहिए. इसके बाद गब्बर और ऋषभ पंत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
तो दोस्तों शिखर धवन की इस सलाह के बारे में आपका क्या कहना है. आप भी अपने विचार हमारे साथ जरुर सांझा करे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.