हर कोई खिलाड़ी आईपीएल में बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करके कुछ ना कुछ उपलब्धि हासिल करना चाहता है. ऐसा ही देखने को मिला पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज शिखर धवन के द्वारा. आईपीएल 2022 में PBKS ने SRH को लास्ट लीग मैच में हराकर जीत के साथ IPL 2022 को अलविदा कहा है. इसी बीच शिखर धवन ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. Also Read – भारतीय टीम में टी20 विश्व कप के 15 प्रबल दावेदार खिलाड़ियों की सूचि, इस खिलाड़ी को नही मिला मौका
शिखर धवन बने IPL में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
आप सभी जानते ही है की धवन तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते है. इस खिलाड़ी की पारी में छक्के कम और चौकें ज्यादा देखने को मिलते है. चौकों को लेकर इस खिलाड़ी ने SRH के खिलाफ इतिहास रच दिया है. Shikhar Dhawan ने आईपीएल में सबसे ज्यादा चौकें लगाने का कारनामा अपने नाम किया है. धवन ने आईपीएल इतिहास में अब तक 701 चौकें लगा चुके है. जो की ऐसा करना हर खिलाड़ी के आसान काम नही है. Also Read – IPL 2023 में CSK की तरफ से जडेजा के खेलने को लेकर धोनी ने दिया बड़ा ब्यान
Sunrisers Hyderabad के खिलाफ अपने लास्ट लीग में 1 चौका लगाते ही 700 चौकें लगाने वाले धवन पहले खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त कर लिया है. आपको बता दूँ की आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में इस खिलाड़ी के कोई भी बल्लेबाज आसपास भी नही है. दूसरें नंबर पर विराट कोहली है जिनके नाम 221 मैचों की 213 पारियों में 576 चौकें लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. Also Read – IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी, जानिए रोहित का स्थान
आपको क्या लगता है Shikhar Dhawan का आईपीएल में सबसे ज्यादा चौकें लगाने का रिकॉर्ड कौन सा बल्लेबाज तौड़ सकता है. अगर आप भी इस भारतीय खिलाड़ी के फैन तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. आपके भी इस पोस्ट को लेकर कुछ विचार है तो हमारे साथ अपने विचार जरुर साँझा करे. Also Read – आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले Top-5 भारतीय खिलाड़ी, जानिए धोनी का स्थान