श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच गाले में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट के नुकशान पर 242 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब रही.
इसी बीच इस मैच में आखिरी के ओवर में पाक टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
इस कैच के बाद श्रीलंका टीम की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे सदीरा समरविक्रमा को 36 रनों के निजी स्कोर पर अपना विकेट गवाना पड़ा. लेकिन यह अधभुत कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तो चलिए एक नजर उस कैच के उपर डालते है.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
इमाम उल हक ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
Imam is the best fielder in the team Olof Pakistan #BabarAzam𓃵 #SriLanka #ShaheenShahAfridi#PAKvSL #PakistanCricket pic.twitter.com/6XL9x8Jm8d
— Asif shah (@AsifshahOffical) July 16, 2023
पाकिस्तान की तरफ से आखिर ओवर यानी की 66वां ओवर आगा सलमान लेकर आए. इस ओवर की चौथी गेंद पड़ने के बाद काफी ज्यादा उछली. इस गेंद को बल्लेबाज ने डिफेंस कर दिया. हालाकि गेंद ने बल्ले का किनारा लेकर वह हवा में उछलकर शॉर्ट लेग पर खड़े इमाम की तरफ चली गई.
इस गेंद को पकड़ने के लिए इमाम उल हक ने दाएँ तरफ हवा में कूद कर हैरतअंगेज कैच पकड़ा. जिसे कैच को देखकर मदन में बैठें सभी दर्शक और खिलाड़ी हैरान रह गए.
आपको पाक टीम के स्टार बल्लेबाज इमाम उल हक का यह हैरतअंगेज कैच कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताए. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.