Rishabh Pant Accident: भारतीय टीम के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषण पंत की कार का बहुत ही खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है. आपको बता दूँ की इस पंत की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब रेलिंग से टकरा के कारण यह हादसा हुआ है.
इसके बाद उसी समय कार आग की चेप्ट में आ गई. लेकिन सोशल मीडिया पर ऋषभ पंतके हादसे के तुरंत बाद का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमे आप साफ़-साफ़ देख सकते है की पंत के चेहरें से काफी ज्यादा खून भी बेह रहा है.
- सचिन तेंदुलकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जितने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करेगें सम्मानित।
- पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर बड़ा सवाल. क्या शॉ को मिलेगा मौका या गिल-किशन ही करेंगे ओपनिंग
- दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुस्किल से जीत मिली,100 रन बनाने में लगे 19.5 ओवर।
- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया परास्त। वर्ल्ड कप को किया अपने नाम।
- BCCI ने WPL के लिए शुरू किया यह प्रक्रिया। कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं।
एक्सीडेंट के तुरंत बाद का यह वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर खूब वायरल
इस वीडियो में ऋषभ पंथ स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए नजर आ रहे है. उन्होंने बताया की उन्हें झपकी आ गई जिसके कारण कार डिवाइडर से टकराई और हादसा हो गया. आपको बता दूँ की पंत मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. क्योकि न्यू ईयर पर परिवार के साथ घूमने का भी प्लान था. लेकिन उनका कहा पता था की मेरे साथ ऐसा हो जाएगा. फिलहाल स्थिति स्थिर है और इस खिलाड़ी को भगवान जल्द स्वस्थ करें।
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई ऋषभ पंत की चोट को लेकर यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आप भी दुआ करे की यह खिलाड़ी जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान में फिर से वापसी करे.