Steve Smith 9000 Test Run: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हो जिनको तौड़ना बहुत ही मुश्किल माना जाता है. लेकिन क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए है. इसी के साथ ही भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का एक महारिकॉर्ड टूट गया है. जिसको कगारु टीम के के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने तोड़ कर इतिहास रच दिया है.
जिसको देखकर हर कोई खिलाड़ी सोचने पर मजबूर हो गया है. आपको बता दूँ की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ‘क्रिकेट के मक्का’ कहे जाने वाले ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाजब स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचते हुए टीम इंडिया दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के एक महारिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. तो चलिए दोस्तो जानते है इसके बारे में अच्छे से.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड चकनाचूर
कगारु टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास रचते हुए सबसे तेज 9000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करने के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ कोपछाड़ दिया है.
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ ‘क्रिकेट के मक्का’ कहे जाने वाले ‘लॉर्ड्स’ के मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपने बल्ले से 31 रन बनाते ही यह खास कीर्तिमान अपने नाम स्थापित कर लिया था.
स्टीव स्मिथ बनें टेस्ट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज और महान बल्लेबाज कुमार संगाकारा के नाम दर्ज है.
जिन्होंने यह कारनामा 172 पारियों में किया था. वहीं स्टीव स्मिथ 174 और राहुल द्रविड़ ने 176 टेस्ट पारियों में 9000 पुरे करने का रिकॉर्ड दर्ज किया था.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 172 पारियां
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 174 पारियां
राहुल द्रविड़ (भारत) – 176 पारियां
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 177 पारियां
रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 177 पारियां