IPL Stylish Player: भारतीय टीम की सबसे प्रसिद्ध इंडियन प्रीमियर लीग ने हर क्रिकेट दर्शक के दिल में एक अलग ही जगह बनाई है. क्रिकेट में आपको हर देश की लीग है लेकिन भारत की लीग जैसी किसी की भी इतनी ज्यादा चर्चा सुनने को नही मिलती है.
लेकिन ऐसी बीच भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल में 2 ऐसे खिलाड़ियों को चुना है. जिनको लगता है की हमारी नजरो में ये 2 खिलाड़ी आईपीएल में स्टाइलिश प्लेयर है. तो चलिए दोस्तों जानते है आखिर रैना और गेल ने किन खिलाड़ियों को Stylish Player माना है.
- आईपीएल 2023: सज चुकी है साज़, 31 मार्च से मैदान पर उतरने वाले है महारथी,देखें विडियो
- घातक फॉर्म में चल रहा है CSK का यह खिलाड़ी, इस IPL में बनेगा बाकी टीमों के लिए काल!
- 6,6,6,6,6… आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी छक्कों की बरसात, दिल्ली को मिल गया ऋषभ पंत का तोड़!
- मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट, राधा-शिखा ने खेली तूफानी पारी।
- India: भारतीय टीम में नाइंसाफी का शिकार हो रहा ये खिलाड़ी, डेब्यू किए बिना ही अब लेगा संन्यास!
आईपीएल में रैना का स्टाइलिश खिलाड़ी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना से पुचा गया की आप आईपीएल में किस खिलाड़ी को Stylish Player मानते है. इस सवाल का जबाव देते हुए रैना ने कहा की मैं रोहित शर्मा को स्टाइलिश खिलाड़ी का दर्जा देता हूँ.
गेल का आईपीएल में Stylish Player
टी20 फोर्मेट के सिक्सर किंग क्रिस गेल ने IPL में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल को अपना Stylish Player माना है. गेल का कहना है की राहुल का शॉट सलेक्शन बहुत ही लाजबाव है.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आप किस खिलाड़ी को आईपीएल का स्टाइलिश खिलाड़ी मानते है. अपनी राय कमेंट में जरुर दे अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.