Suryakumar Yadav Got Injured: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने की संभावना पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में मुंबई की ओर से खेलते हुए उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई, जिसके कारण वह वर्तमान में बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में उपचार करा रहे हैं।
गंभीर के निर्देश पर खेल रहे थे घरेलू क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेने का निर्देश दिया था।
इसी के तहत सूर्यकुमार यादव सहित कई अन्य दिग्गज खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी-अपनी टीमों के लिए खेल रहे थे। सूर्या मुंबई की ओर से टीएनसीए इलेवन (TNCA XI) के खिलाफ मैच खेल रहे थे, जहां लेग स्लिप में फील्डिंग के दौरान उनके अंगूठे में चोट आ गई।
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को लगेगा झटका
दलीप ट्रॉफी के लिए चुने गए 60 खिलाड़ियों को 15-15 के चार समूहों में बांटा गया है। सूर्यकुमार यादव को ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की कप्तानी वाली टीम सी में रखा गया है। टूर्नामेंट 5 सितंबर से अनंतपुर और बेंगलुरु में शुरू होना है, लेकिन अगर सूर्या समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो गायकवाड़ की टीम को करारा झटका लगेगा।
बुची बाबू टूर्नामेंट में नहीं चल पाया बल्ला
सूर्यकुमार यादव बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई की ओर से खेल रहे थे, लेकिन उनका बल्ला खास नहीं चल पाया। उन्होंने पहली पारी में 38 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए उतर ही नहीं पाए। मुंबई को टीएनसीए इलेवन के हाथों 286 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार
सूर्यकुमार यादव लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं और वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बुची बाबू टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा और अब दलीप ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में उनके चयन की संभावना कम दिख रही है।