IND Playing 11 Against South Africa: टीम इंडिया एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को पर्थ के मैदान में सामने-सामने होने वाली है. भारत ने पहले 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करके अपने इरादे पूरी तरह से साफ़ कर लिए है.
ऐसे में इन दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला बहुत ही काँटे का रहने वाला है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले है. आखिर कप्तान रोहित शर्मा किस-किस खिलाड़ी को मौका दे सकते है.
- हैरी ब्रूक ने तोड़ा बड़ा रेकॉर्ड, क्या आप जानते हैं कैसे बनाए 2000 रन सबसे कम गेंदों में?
- ऋषभ पंत के बाद दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन? अक्षर पटेल या कोई और? इसको लेकर सह-मालिक पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
सलामी जोड़ी
भारत की तरफ से सलामी जोड़ी की जिम्मेदारी लोकेश राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के कंधो पर रहने वाली है. पहलें खबरे चल रही थी की लोकेश राहुल को अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम से बाहर किया जाएगा. लेकीन भारत के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने साफ-साफ कह दिया है की राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 का हिस्सा होगे.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
टीम इंडिया की तरफ से तीसरे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली मैदान में उतरेगे. विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन और नीदरलैंड्स के खिलाफ 62 रनों की तूफानी पारी खेली थी. किंग कोहली फिलहाल बहुत ही लाजबाव फॉर्म में चल रहे है. जिसके चलते भारतीय टीम को इसका बहुत बड़ा फायदा है.
इसके बाद चौथे नंबर पर सुरकुमार यादव को खेलने का मौका दिया जाएगा. सूर्या ने एक बार फिर नीदरलैंड्स के खिलाफ तूफानी अर्द्धशतक ठोकर सभी का ध्यान अपनी और खीच लिया है. सूर्यकुमार के बाद भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जाएगा.
Also Read – भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 पॉइंट्स टेबल(अंक तालिका) में हुआ बड़ा उल्टफैर
जिसने पाकिस्तान के खिलाफ जीत में का बहु बड़ा हिस्सा रहे थे. इसके साथ ही छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिका अदा करने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अपना अहम रोल अदा करेगें.
अफ्रीका के खिलाफ भारत के गेंदबाज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से गेंदबाज के तौर पर एक बदलाव देखने को मिल सकता है. स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर कोई बदलाव देखने को नही मिलेगा. तेज गेंदबाज में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी एक बार फिर से अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाते हुए नजर आएगे.
Also Read – आईसीसी टी20 रैकिंग में बड़ा उल्टफैर, विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सू्र्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किया जाएगा.