Royal Challengers Bangalore और Gujarat Titans के बीच खेले गए 67वे मुकाबले में दोनों ही टीमों ने मैच को जीतने के लिए हर संभव प्रयास किये. Gujarat Titans ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB के सामने 20 ओवर में 168 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसका पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 18.4 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
इमस मैच में GT की तरफ से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले. पांड्या ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली थी. अगर बात करे RCB के टीम में सबसे ज्य्कादा रन बनाने वाले खिलाडी की तो इस मैच में विराट कोहली के बल्ले ने खूब आग उगली थी. विराट कोहली ने मैदान के चारों तरफ रन बनाते हुए 54 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली जिसमे 2 छक्के और 8 चौके भी शामिल थे.
Also Read – IPL 2022 का Final 7:30 बजे शुरू न होकर इतने बजे खेला जाएगा मुकाबला, जानिए कारण
लेकिन मैदान में ऐसा नजारा भी देखने को मिला जिसे देख गुजरात टाइटन्स की टीम और दर्शक भी हैरान रह गए. जब गेंदबाज गेंद डालता है वह गेंद विकेट से लग जाती है परंतु स्टंप पर रखी गिल्ली नही गिरती है. तो उस गेंदबाज और टीम के लिए यह सब किसी बुरे सपने से कम नही होता है.
बेलें जली पर बल्लेबाज नोट आउट
जब कोई मैच लास्ट के चर्म सीमा पर हो और गेंद स्टंप्स पर लगी है, बेल्स नहीं निकली तो यह किसी दुर्भाग्य से कम नही होता है. राशिद खान ने ग्लेन मैक्सवेल को ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली. इस गेंद को खेलने के लिए मैक्सवेल स्लॉग स्वीप के लिए जाते है और गेंद को खेलने में पूरी तरह नाकाम रहते है. इसी बीच गेंद ग्लेन मैक्सवेल पार करकें स्टंप को टुच करती है. परंतु इस टुच केर कारण बेल्स नही गीति है और गेंद चार रन के लिए बाउंड्री की और चली जाती है.
Also Read –आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर गावस्कर और हेडन के बीच छिड़ी बहस
जिसे देख GT टीम के सभी खिलाड़ी अचंभित रह जाते है. अगर उस समय ग्लेन मैक्सवेल का विकेट मिल जाता तो आरसीबी की टीम दबाव में आ जाती और फिर मैच जीतना बहुत ही मुश्किल हो जाता. तो दोस्तों आपको क्या लगता है मैक्सवेल के आउट होने के बाद क्या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती. आप भी अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरुर दे.