WPL: Women's Primear League
WPL: Women's Primear League

WPL: BCCI अब वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के लिए टाइटल स्पॉन्सर का नाम फाइनल करने की प्रक्रिया को शुरू कर दी है। इसके तहत बोर्ड ने अगले पांच सीजन यानी 2023 से 2027 की साइकिल के लिए प्रपोजल को जारी किया है। इसके लिए बीसीसीआई ने बिड्स मांगी हैं। लेकिन हाल ही में बोर्ड ने नीलामी के बाद पांचों टीमों के मालिकों के नाम की घोषणा की थी। अब जल्द ही इस लीग के लिए टाइटल स्पॉन्सर भी निश्चित होने वाला है।

WPL: Women's Primear League
WPL: Women’s Primear League

कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं।

BCCI इस प्रपोजल के लिए बिड करने हेतु एक रिक्वेस फॉर प्रपोजल (Request For Proposal, RFP) नाम से एक डॉक्यूमेंट को जारी किया है। जिसकी कीमत 1 लाख रुपए है जिस पर जीएसटी भी लागू होगा। इसके अलावा इसमें टाइटल स्पॉन्सरशिप की नीलामी से जुड़ी सभी शर्तें और नियम-कानूनों के बारे में जानकारी मौजूद रहेगी। जो कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं। वहीं सभी इच्छुक कंपनियों को इसको खरीदने के लिए पेमेंट डिटेल्स [email protected] पर ईमेल करनी होंगी। जब पेमेंट कंफर्मेशन का मेल पहुंच जाएगा तभी RFP उस कंपनी को शेयर कर दिया जाएगा। वहीं टाइटल स्पॉन्सरशिप की नीलामी में शामिल होने के लिए RFP खरीदना अनिवार्य है। साथ ही यह भी बोला गया है कि RFP खरीदने के बाद भी ऐसा जरूरी नहीं है कि कंपनी नीलामी में हिस्सा ले पाए। उसके लिए कंपनी का जो शर्तें होंगी उस पर खरा उतरना जरूरी होगा। वहीं बोर्ड के पास किसी भी समय किसी कंपनी की इसके लिए वैद्यता रद्द करने का अधिकार होगा।

Harmanpreet Kaur (C)of Supernovas and Smriti Mandhana (C) of Trailblazers at at Toss during the final of the Jio Women???s T20 Challenge 2020 between the Trailblazers and the Supernovas held at the Sharjah Cricket Stadium, Sharjah in the United Arab Emirates on the 9th November 2020. Photo by: Rahul Gulati / Sportzpics for BCCI

फिलहाल अभी देखना होगा कि अब कौन-कौन सी कंपनियां इसके लिए अपने नाम जमा करती हैं।

इससे पहले पुरुष आईपीएल में टाटा ने बाजी मारी थी। वहीं चीनी कंपनी वीवो को लेकर पिछले सीजन से पहले भारत-चीन गतिरोध के कारण काफी विरोध हुआ था। बीच में ड्रीम 11 ने भी पुरुष आईपीएल के एक सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप जीती थी।इससे पहले महिला लीग की पांच टीमों में से किसे किसने खरीदा उसकी बात करें तो, अदानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड को अहमदाबाद की टीम मिली थी, जो 1289 करोड़ रुपये में बिकी। इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट ​लिमिटेड को मुंबई की टीम मिली, इसकी कुल ​कीमत 912.99 करोड़ रुपये थी। तीसरी टीम बेंगलुरु की रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट को मिली जो 901 करोड़ रुपये में बिकी। महिला आईपीएल की चौ​थी टीम दिल्ली की है, ​जो जेएसडब्ल्यू जेएमआर क्रिकेट प्राइवेट लि​मिटेड ने 810 करोड़ रुपये में खरीदी। वहीं पांचवी टीम लखनऊ की है जिसे कैप्री ग्लोबल हो​ल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *