IND vs AUS: इस भारतीय बॉलर के नाम है विशाखापट्टनम में बड़ा रिकॉर्ड, खौफ में होंगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज! आज है दूसरा मुकाबला

advertisement

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाने वाला है। इस मैदान पर भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

दूसरा वनडे मुकाबला आज विशाखापट्टनम में

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच आज (19 मार्च को) विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले वनडे मुकाबले को 5 विकेट से जीता था।

अब दूसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। दूसरे वनडे में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे, जिससे भारतीय टीम के बल्लेबाजी आक्रमण को मजूबती मिलेगी।

वहीं, विशाखापट्टनम के मैदान पर एक स्टार भारतीय बॉलर ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिला सकता है।

कुलदीप यादव ने विशाखापट्टनम के मैदान पर लिए है सबसे ज्यादा विकेट।

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट झटके हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 3 विकेट झटकना रहा है। कुलदीप हालाकि शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 1 विकेट हासिल किया था। उनकी गेंदों को समझना इतना आसान नहीं है। वह काफी किफायती भी रहते हैं।

कुलदीप यादव के पास मैच पलटने की कला है

कुलदीप यादव ने अपने दम भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।

कुलदीप टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट में 34 विकेट, 78 वनडे मैचों में 130 विकेट और 28 टी20 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं।

विशाखापट्टनम के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए हैं। इसके बाद मोहम्मद शमी का नंबर पर हैं। उन्होंने यहां पर भारत के लिए 3 वनडे मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। आशीष नेहरा ने 2 वनडे मैचों में 6 विकेट चटाकए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 3 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं।

विशाखापट्टनम के मैदान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज में कुलदीप टॉप पर:

1. कुलदीप यादव- 3 मैचों में 9 विकेट

2. मोहम्मद शमी- 3 मैचों में 6 विकेट

3. आशीष नेहरा- 2 मैचों में 6 विकेट

4. रवींद्र जडेजा- 4 मैचों में 5 विकेट

5. अमित मिश्रा- 1 मैच में 5 विकेट

Share kare!
Manish Yadav
Manish Yadav

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has more than 3 years of experience in journalism.Since 2019, he has continuously served in various institutions of journalism.He is currently working in IPL and writing biographies of players including international and domestic cricket news but before that he also has experience in field reporting and content provider in sports.Manish Yadav currently covers all levels of cricket and create better content for cricket audience.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *