भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरिज का आगाज 9 जून से अरुण जेटली स्टेडियम से किया जाएगा. इसी बीच दोनों ही टीम आईपीएल के बाद पहली t20 सीरिज खेल रही है. इस सीरिज में भारत के सभी अनुभव खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को खलेने का मौका दिया गया.
Also Read – धोनी का यह विस्फोटक खिलाड़ी टी20 सीरिज में काटेगा रोहित के इस धुरधर खिलाड़ी का पता, जानिए
लोकेश राहुल के रनों का रिकॉर्ड खतरे में
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरिज में लोकेश राहुल को कप्तानी की कमान शौपि गई है. लेकिन इसी बीच केएल राहुल की एक लगती के कारण रनों का रिकॉर्ड खतरे में चला जाएगा. आईपीएल 2022 में KL Rahul के बल्ले ने खूब आग उगली थी. आईपीएल के 15वे सीजन में लोकेश राहुल के बल्ले से 15 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक के साथ 616 रन बनाने में कामयाब रहे है. KL Rahul टी 20 में अच्छी फॉर्म में चल रहे है. लेकिन एक गलती राहुल के रनों के रिकॉर्ड को चकना चूर कर देगी.
Also Read – विराट कोहली हुए भावुक, ट्रोलर को जबाव देते हुई कहा मैंने वो सब देखा है जो क्रिकेट मुझे दिखाना चाहता है
KL Rahul vs Quinton de Kock
लोकेश राहुल ने अपने टी20 करियर में अभी तक 56 मैच खले है . इन 56 मैचों में 52 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल है. KL Rahul ने टी20 में 2 शतक और 16 अर्धशतक के साथ 1831 रन बनाए है. केएल राहुल का t20 में 110 रन नाबद उच्चतम स्कोर रहा है.
Also Read – दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में इतिहास रचने से एक कदम दूर टीम इंडिया, जानिए
अगर नजर डाली जाए Quinton de Kock के t20 करियर के उपर तो क्विंटन डी कॉक ने 61 मैचों की 61 पारियों में 11 अर्धशतक के साथ 1827 रन बनाए है और डी कॉक का उच्चतम स्कोर 79 नाबद रहा है. लोकेश राहुल के रनों का रिकॉर्ड के लिए De Kock को सिर्फ 4 रनों की जरुर है.
Also Read – IND Vs SA: T20 सीरीज से पहले BCCI ने सभी खिलाड़ियों के लिए जारी की गाइडलाइंस, जानिए
तो दोस्तों आपको क्या लगता है क्या डी कॉक T20 में रन बनानें के मामले KL Rahul से आगे निकल पाएगे. आपका इसके बारे में क्या कहना है. आप भी अपनी राय जरुर दे और साथ ही इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.