IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन स्टेडियम में खेले जा रहे 5वे मैच में भारत मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, इस मैच में रोहित शर्मा के कोरोना सक्रमण के कारण जसप्रीत बुमराह को टेस्ट का कप्तान बनाया गया. कप्तान बनाते ही बुमराह ने बल्ले और गेंदबाजी दोनों से सही सभी को प्रभावित किया है. इसी को देखते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा को लेकर बड़ा ब्यान दिया है और इस तरह के खेले को लेकर लारा ने बुमराह की खूब तारीफ़ की है.
Also Read – टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी के खेलने को लेकर BCCI अधिकारी ने दिया बड़ा बयान
बुमराह को लेकर लारा ने की खूब तारीफ
ब्रायन लारा ने रविवार को बुमराह के लिए ट्वीट करते हुए कहा की सबसे पहले तो मेरी तरफ से जसप्रीत बुमराह को टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने पर बहुत बहुत बधाई. इसके बाद लारा का यह ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हुआ. इसके साथ ही दर्शको ने बुमराह की सहारना करने वाले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज को दिल से धन्यवाद किया है. दर्शको ने यह भी कहा की आज टेस्ट क्रिकेट के बैटिंग लीजेंड एक बॉलिंग लेजेंड की खूब तारीफ कर रहा है. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पल कभी-कभी देखने को मिलता है.
Also Read
भारत के खिलाफ वनडे और टी20 के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी
चयनकर्ता ने फिर किया इस खिलाड़ी के साथ अन्याय, नाखुस फैंस बोले तुम संन्यास ले लो.
वनडे और टी20 के लिए भारतीय टीम का एलान, इंग्लैंड के खिलाफ इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
प्रशंसक का ट्वीट हुआ वायरल
स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के ट्वीट वायरल होने लगे. एक दर्शक ने तो लिखा की भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक दिन ब्रायन लारा के 400 रन के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगे. जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की 12 अप्रैल 2004 को वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा ने इग्लैंड के खिलाफ 400 रन नाबाद बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया था.
Also Read – IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने तोड़ा एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड, जानिए
बुमराह ने तोड़ा लारा का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा यानी 28 रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 5वे टेस्ट मैच में बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 ठोकर लारा के इस रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. इसी को लेकर भारत के इस तेज गेंदबाज की ब्रायन लारा जमकर तारीफ की है.