वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने लाजबाव वापसी करते हुए. इस सीरिज में अपने नाम पहली जीत दर्ज की है. भारतीय टीम को इस सीरीज के शुरुआती दो मैच हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन तीसरे टी20 मैच में भारत ने आसानी के साथ मैच को 7 विकेट से जीत लिया. हालांकि अभी भी वेस्टइंडीज की टीम इस सीरिज में 2-1 से आगे चल रही है.
इस मैच में तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज तिलंक वर्मा ने लाजबाव खेल दिखाया. सूर्या ने 44 गेंदों में 83 रन बनाए.
वही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के बाद तिलक वर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
तिलक वर्मा ने डेब्यू के बाद अपने नाम किये धांसू रिकॉर्ड दर्ज
वैसे तिलक वर्मा ने टी20 में डेब्यू पारी और बाकी 2 पारियों में लाजबाव प्रदर्शन किया है. जिसके चलते वह सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरिज में तिलक वर्मा ने डेब्यू किया है.
इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू के बाद शुरुआती तीनों मैचों में लगातार 30 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कारनामा किया है.
इसी के साथ ही टी20 में डेब्यू के बाद शुरुआती तीनों मैचों में लगातार 30 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव के नाम था.
टी20 में डेब्यू के बाद शुरुआती 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
- दीपक हुड्डा – 172 रन
- सूर्यकुमार यादव – 139 रन
- तिलक वर्मा – 139 रन
- गौतम गंभीर – 109 रन