वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने लाजबाव वापसी करते हुए. इस सीरिज में अपने नाम पहली जीत दर्ज की है. भारतीय टीम को इस सीरीज के शुरुआती दो मैच हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन तीसरे टी20 मैच में भारत ने आसानी के साथ मैच को 7 विकेट से जीत लिया. हालांकि अभी भी वेस्टइंडीज की टीम इस सीरिज में 2-1 से आगे चल रही है.
इस मैच में तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और युवा बल्लेबाज तिलंक वर्मा ने लाजबाव खेल दिखाया. सूर्या ने 44 गेंदों में 83 रन बनाए.
वही युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 37 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के बाद तिलक वर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
तिलक वर्मा ने डेब्यू के बाद अपने नाम किये धांसू रिकॉर्ड दर्ज
वैसे तिलक वर्मा ने टी20 में डेब्यू पारी और बाकी 2 पारियों में लाजबाव प्रदर्शन किया है. जिसके चलते वह सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरिज में तिलक वर्मा ने डेब्यू किया है.
इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू के बाद शुरुआती तीनों मैचों में लगातार 30 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने का कारनामा किया है.
इसी के साथ ही टी20 में डेब्यू के बाद शुरुआती तीनों मैचों में लगातार 30 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव के नाम था.
टी20 में डेब्यू के बाद शुरुआती 3 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
- दीपक हुड्डा – 172 रन
- सूर्यकुमार यादव – 139 रन
- तिलक वर्मा – 139 रन
- गौतम गंभीर – 109 रन