Surya Kumar Yadav Instagram Story
Surya Kumar Yadav Instagram Story

Surya Kumar Yadav: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सनसनी मचाने वाले। एक ऐसा क्रिकेटर जो कई सदियों में एक बार देखने को मिलता है। जब सूर्यकुमार यादव जब अपने खुश मन से क्रिकेट के रंग में रंग कर मैदान में बल्लेबाजी करते हैं तो सूर्या को क्रिकेट खेल से ज्यादा मजाक लगने लगता है। ग्राउंड का का ऐसा कोई कोना नहीं होता जहां पर सूर्या गेंद को नहीं पहुंचाते हों।

कुछ ऐसा ही सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका की टीम के खिलाफ तीसरे टी20 में राजकोट के मैदान पर भी किया। इस मुकाबले में सूर्या ने एक शानदार शतकीय पारी खेली जो सूर्या के करियर का तीसरा शतक है।

श्रीलंका की टीम के खिलाफ सूर्या ने लगाया था अपना तीसरा शतक

आपको जानकारी होगी की सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में श्रीलंका की टीम के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 में एक धमाकेदार तीसरा टी-20 शतक लगाया. उन्होंने केवल 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली सूर्या ने भारत में आए श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 5 विकेट खोकर 228 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया, क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का एक शानदार फैसला लिया.

इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने अपने शतकीय पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए. यह सूर्या की एक और अविश्वसनीय पारी थी जिसके चलते एक बार फिर क्रिकेट फैंस, विशेषज्ञों, वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी सराहना की. इस बीच।

सूर्या की शतकीय पारी पर झूम उठे विराट कोहली

SKY का यह शतक इतना खास था कि इस सदी के सबसे सफल और महान बल्लेबाज विराट कोहली भी खुद को सूर्यकुमार यादव की तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पाए।

Image Source: Instagram

क्या लिखा कोहली ने

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी सूर्या की जमकर तारीफ करने मे पिछे नहीं रहे, सूर्या की प्रशंसा करने के लिए कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्यकुमार की तस्वीर पोस्ट की. जिसके बाद BCCI ने जब रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया उसमें सूर्यकुमार यादव अपने फोन पर विराट कोहली की स्टोरी पर रिएक्शन और रिप्लाई देते हुए नज़र आए. सूर्या का यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर भरपूर वायरल हो रहा है. सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को जवाब देने से पहले कहा, “भाऊ, मजा आ गया…” फिर बहुत से हार्ट वाले इमोजी के साथ उन्होंने विराट को रिप्लाई किया.और कहा भाऊ ढेर सारा प्यार।

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *