to-shatter-the-pride-of-the-batsman-after-eating-a-six-then-someone-should-learn-from-this-bowler

IPL 2022 के 67वे मुकाबले में RCB ने अपनी शानदार जीत की है. इसी के साथ ही आईपीएल 2022 के प्लेऑफ की रेस में बरकरार है. लेकिन अभी भी इस टीम को प्लेऑफ में जाने के लिए बहुत कुछ तय करना पड़ेगा. आरसीबी को प्लेऑफ में जाने का एक ही रास्ता बचा है वह है दिल्ली का हारना. यह सब बाद की बात है.

Also Read – वीडियो: आउट होने के बाद गुजरात के इस बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम में जमकर की तोड़फोड़

लेकिन विराट कोहली का फॉर्म में आना दर्शको के लिए बहुत बड़ी बात है. विराट ने 67वे मुकाबले में GT के खिलाफ 54 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 73 रनों की पारी खेली थी. परंतु इस बारी को छक्का खाने के बाद Rashid Khan वही पर रोक दिया था.

Also Read – गेंद स्टंप पर लगने के बाद भी बल्लेबाज नॉट आउट, जिसे देख राशिद खान भी हैरान

छक्का खाने के बाद गेंदबाज की वापसी

राशिद खान ने विराट कोहली को ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ गेंद डाली. परंतु कोहली ने खड़े-खड़े उस गेंद को दृष्टि स्क्रीन के उपर से छ रन के भेज दिया. हालांकि अगली ही गेंद पर बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

Also Read – IPL 2022 का Final 7:30 बजे शुरू न होकर इतने बजे खेला जाएगा मुकाबला, जानिए कारण

शानदार पारी खेल रहे विराट कोहली ने पहले तो राशिद खान की गेंद को तारे में तब्दील कर दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर आगे बढ़कर कोहली फिर से उस गेंद को स्टेंड में पहुचाना चाहते थे. हालांकि इस बार कामयाब नही हो पाए और विकेट इ पीछें खड़े मैथ्यू वेड ने बिना समय बर्बाद किए कोह्लो को स्टंप आउट कर दिया. इसके बाद के पास क्रीज में वापिस आने का कोई रसर नही बचा था. इसी के साथ ही राशिद खान ने छक्के का बदला विकेट लेकर पूरा कर लिया.

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *