टी 20 वर्ल्ड कप का खुमार पूरे क्रिकेट जगत पर छाया हुआ है। सुपर 12 स्टेज में ग्रुप 2 की सभी छह टीमें मैदान पर होंगी और महत्वपूर्ण दो अंक के लिए जोर लगाएंगी। भारत और पाकिस्तान भी ग्रुप 2 का हिस्सा है। भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ, वहीं पाकिस्तान को टीम भी आज मैदान पर उतरने वाली है.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
पहला मुकाबला: दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश
टी 20 वर्ल्ड कप में आज दिन का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच जिम्बाबे के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसके बाद उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा था.
जबकि बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में नीदरलैंड्स को हराकर दो अंक हासिल किए थे। और अब बांग्लादेश की टीम अफ्रीका के खिलाफ मैच को जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ में अपने को और मजबूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे शुरू होगा और इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 8 बजे होगा।
दूसरा मुकाबला: भारत बनाम नीदरलैंड्स
भारत और नीदरलैंड्स का मैच भी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ही खेला जाएगा। यह मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का मैच खत्म होने के बाद दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। इस मैच के लिए टॉस 12 बजे होगा।
तीसरा मुकाबला: पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे का मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 4:30 बजे शुरू होगा और इसके लिए टॉस 4 बजे होगा।