भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. इस मैच में भारतीय टीम फिलहाल बहुत ही मजबूत स्थिति में है. टीम इंडिया को तीसरे दिन के शुरू में जडेजा के रूप में बड़ा झटका लगा है.
वैसे आपको बता दूँ की ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गए थी. जिसके जबाव में भारतीय टीम ने पहली पारी में 7 के विकेट गिरने तक 160 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 340 रन बना लिए है.
What A Ball To clean up Jadeja 👏#INDvsAUS #RavindraJadeja @BCCI pic.twitter.com/39xZNONJKD
— Kailash G. (@KailashGaikwad0) February 11, 2023
इसी के साथ भारतीय टीम के सबसे सफल हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
जडेजा ने पहली पारी में 9 चौकों की सहायता से 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में प्रदान की है. तो चलिए एक नजर डालते जडेजा विकेट के उपर.
What A Ball To clean up Jadeja 👏#INDvsAUS #RavindraJadeja @BCCI pic.twitter.com/39xZNONJKD
— Kailash G. (@KailashGaikwad0) February 11, 2023
टोड मर्फी ने किया जडेजा का शिकार
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से युवा गेंदबाज टॉड मर्फी ने अपने टेस्ट डेब्यू में इतिहास रच दिया है. मर्फी ने पहलें टेस्ट मैच में जडेजा को आउट करते ही 6 विकेट लेने का कारनामा किया है.
टोड मर्फी ने जडेजा को गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली. यह गेंद पड़ने के बाद कोण बनाते हुए अंदर की तरफ आई.
जडू इस गेंद को छोड़ देते है और गेंद टर्न होकर सिधा विकटों में जा लगती है. जिसे देखकर रवींद्र जडेजा अचंभित रह जाते है और 70 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गवा देते है.
तो दोस्तों आपको रवींद्र जडेजा की यह बहुमूल्य पारी कैसी लगी. इसके बारे में आपके क्या विचार है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.