Team India: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच मनमुटाव की खबरें अकसर सुनने में आती रहती हैं.

हालांकि कभी भी इन दोनों ने इस तरह की खबरों पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं की और महज अफवाह करार दिया. अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी ने इस मामले पर अपना बयान दिया है.

टीम इंडिया क्रिकेट में खेल के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार हैं.

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी वर्तमान में दुनिया के कुछ बेहतरीन क्रिकेटर हैं.

सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग आदि-आदि जैसे अन्य लोगों ने अतीत में इस खेल पर राज किया है. कई मौकों पर, भारतीय टीम में ‘अहं का टकराव’ होने की अफवाहें सामने आई हैं.

शिखर धवन का विवादित बयान

टीम इंडिया से बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन से जब मौजूदा टीम इंडिया में ऐसे मामलों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि टकराव होना ‘मानवीय चीज’ है.

टीम इंडिया दिग्गज ओपनर शिखर धवन ने एक इंटरव्यू में इस बारे में चर्चा की. शिखर ने कहा. ‘यह एक बहुत ही मानवीय और सामान्य बात है.

हम (लगभग) 220 दिनों के लिए एक साथ होते हैं. कभी-कभी लोगों के बीच गलतफहमी होती हैं. हमारे साथ भी ऐसा ही है. मैं रोहित (शर्मा) या विराट (कोहली) के बारे में नहीं बोल रहा हूं लेकिन यह एक सामान्य बात है.

सवाल से बचते नजर आए शिखर धवन

37 वर्ष का ये ओपनर बल्लेबाज खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव जैसी बातों पर बात करते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लेने से बचता दिखा लेकिन कहा कि लोगों का एक ग्रुप जो एक-दूसरे के साथ इतना रहता है, ऐसे मौकों पर इस तरह के मुद्दे सामने आते हैं. और शिखर ने कहा, ‘हमारे पास 40 सदस्यीय टीम होते है, जिसमें सपोर्ट स्टाफ और मैनेजर शामिल हैं.

कुछ झड़पें और मुश्किल वक्त हो सकते हैं, जब आप किसी के साथ खुश नहीं होते हैं. ऐसा होता है. और क्यों नहीं? जब चीजें बेहतर होती हैं, तो प्यार भी बढ़ने लगता है.’

Manish Yadav is currently working with True Guess as a Cricket Journalist.He is currently working as Cricket News Writer for True Guess Media website. Manish Yadav is a resident of Uttar Pradesh. Who has...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *