क्रिकेट की दुनिया में सचिन के साथ कदम रखने वाले 51 वर्षीय विनोद कांबली और उनकी पत्नी द्वारा साल 2015 में नौकरानी के साथ मारपीट करने का आरोप सामने आया है. आपको बता दूँ की जब नौकरानी ने कांबली और उनकी पत्नी से सैलरी मांगी तो उनके साथ दोनों मारपीट करने लगे.
इतना ही नही नौकरानी द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है है की उनको 2-3 दिन तक कमरे में बंद रखा गया था. इसके बाद सोनी नाम की नौकरानी ने इस मारपीट के बाद विनोद कांबली और उनकी पत्नी दोनों पर FIR दर्ज करवाई है.
- आईपीएल 2023: सज चुकी है साज़, 31 मार्च से मैदान पर उतरने वाले है महारथी,देखें विडियो
- घातक फॉर्म में चल रहा है CSK का यह खिलाड़ी, इस IPL में बनेगा बाकी टीमों के लिए काल!
- 6,6,6,6,6… आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी छक्कों की बरसात, दिल्ली को मिल गया ऋषभ पंत का तोड़!
- मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट, राधा-शिखा ने खेली तूफानी पारी।
- India: भारतीय टीम में नाइंसाफी का शिकार हो रहा ये खिलाड़ी, डेब्यू किए बिना ही अब लेगा संन्यास!
जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की साल 2015 में विनोद कांबली ने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर अपशब्द का प्रयोग किया था. इसी बात को लेकर कांबली ने एक बार फिर से किसी टीवी कार्यक्रमों में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स करने को लेकर अपना गुस्सा निकाला था.
इसके बाद सिद्धू ने कांबली से कहा की अपनी बक बक कर और अपने काम पर ध्यान दे. इतना सब होने के बाद कांबली अपनी हरकतों से बाज नही आए और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को भी गाली दे डाली.
इस बात की सफाई देते हुए कांबली ने अपना पला झाड़ते हुए ट्विटर हैंडल से उनके दोस्त ने ये ट्वीट किया और अपना नाम सफाई के साथ निकाल लिया. इतना सब होने के बाद लास्ट में कांबली अपना ट्वीट डिलीट कर दिए थे.
इतना ही नही जब मेरा बुरा दौर चल रहा था तो मेरा प्रिय दोस्त सचिन तेंदुलकर ने भी मेरा साथ नही दिया. अगर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन अगर चाहते तो आज मेरा भी क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम हो सकता था. लेकिन सचिन ने मेरे क्रिकेट करियर को लेकर कुछ भी मदद नही की थी.