भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने में कामयाब रही. इसके साथ ही टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में लाजबाव शुरुआत के साथ कदम रखा है.
भारत ने पहले टेस्ट मैच लाजबाव गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम तीन दिन में ही मैच को खत्म कर दिया. टीम इंडिया के पास विडिज टीम को उसी के घर पर 2-0 से हराने का मौका था. लेकिन बारिश ने कैरिबाई टीम की लाज बचा ली. जिसके चलते मैच को ड्रॉ करना पड़ा.
इस मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ईशांत शर्मा और जहीर खान ने कई रोचक तथ्यों को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
ईशांत ने किया विराट और जहीर को लेकर बड़ा खुलासा
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने विराट कोहली और पूर्व भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जहीर खान से जुड़ी एक ऐसी कहानी साझा किया है. इसी बीच इस कहानी में जहीर खान भी हिस्सा थे. जिसको लेकर जहीर ने अपना विचार भी रखा.
आपको बता दूँ की यह मामला 2014 की शुरुआत का है जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर थी। ईशांत ने दूसरे टेस्ट की एक ऐसी घटना को याद किया, जो इस दौरे के अंतिम मैच में घटी थी. भारतीय टीम में विराट कोहली को बेस्ट फील्डरों में गिनती होती है.
लेकिन विराट कोहली से दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम का कैच छुट गया. इसके बाद तो मानों मैकुलम के बल्ले ने आग उगलनी शुरू कर दी और देखते ही देखते ब्रेंडन मैकुलम ने तिहरा शतक ठोक डाला.
ईशांत ने आगे इसके बारे में खुलासा करते हुए कहा की जब विराट कोहली ने ब्रेंडन का कैच छोड़ा तो यह कारनामा लंच के आसपास हुआ था. इसको लेकर किंग विराट ने जैक से सॉरी कहा और जैक ने कहा, ‘कोई चिंता नहीं, हम उसे आउट कर देंगे.
इतना ही नही चाय के दौरान कोहली ने फिर सॉरी कहा और जैक ने उन्हें चिंता न करने के लिए कहा. तीसरे दिन जब कोहली ने चाय के दौरान माफी मांगी तो जैक ने उनसे कहा, ‘आपने मेरा करियर खत्म कर दिया है.
जहीर खान ने रखी अपनी बात
तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी बात रखते हुए कहा की मैंने अपने क्रिकेट करियर में दो ही ऐसे खिलाड़ी देखें है जिनके कैच ड्रॉप होने के बाद स्कोर 300 रन तक पहुंच पाया है.
जिसमें पहले किरण मोरे थे जिन्होंने ग्राहम गूच का कैच ड्रॉप किया और उन्होंने 300 रन बना दिए. उसके बाद यह विराट कोहली के साथ हुआ. जिन्होंने ब्रेंडन मैकुलम का कैच ड्रॉप किया और 300 बना दिए. लेकिन मैच का कोई परिणाम नही निकला.