भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम द्वारा शानदार खेल दिखाया. इसके साथ ही विराट कोहली रन मशीन का यह 500वां अंतर्राष्ट्रीय मैच है. जिसको किंग कोहली ने बहुत ही यादगार बनाया.
इस टेस्ट मैच में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 29 वां और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 76 वां शतक अपने नाम दर्ज किया है. इस शतक से ज्यादा विराट कोहली का वो चौका इस पारी का सबसे स्पेशल माना जा रहा है.
जिसके दम पर कोहली ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. तो चलिए दोस्तों नजर डालते है उस चौके के उपर, जो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
विराट कोहली का स्पेशल चौका
https://twitter.com/Trend_VKohli/status/1682403464666820609
भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 206 गेंदों में 11 चौको की सहायता से 121 रनों की बहुत ही लाजबाव पारी खेली थी.
अब विराट कोहली का शतकीय चौका सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है. जिसके दम पर कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 55 महीने बाद शतक लगाने का कारनामा किया है.
विराट का शतकीय चौका
वैसे कहते है न इतजार का फल मीठा होता है. लेकिन लम्बें इंताजर के बाद विराट कोहली ने शैनन गेब्रियल की गेंद पर चौका जड़ के टेस्ट क्रिकेट में शतक के लम्बें को सूखें को कतम कर दिया है.
इसके साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पहले 500 मैच में सबसे जायदा शतक लगाने के मामले में किंग कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछें छोड़ दिया है. जिसके बाद एक क्रिकेट फैंस ने लिखा विराट कोहली के शतक, अब 1.4 अरब लोग चैन की नींद सोएंगे.