भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरिज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
भारत के गेंदबाजों के आगे कगारु टीम पहली पारी में 263 रन बनाए. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य का पीछा करते पहली पारी में 262 रन ही बना पाई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारीकी शुरुआत भी बहुत खराब रही और पूरी टीम 131 रनों पर पवेलियन लौट गई.
Wicketkeeper's reaction shows the value of the king kohli wicket. #ViratKohli𓃵 #INDvsAUS #BGT2023
— Rohit Singh Chib (@SMOVENAMIC) February 19, 2023
India: 69/3 ; need 46 runs to win. pic.twitter.com/ywSgXwMH8x
इस आसान से लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय टीम ने अपने 4 विकेट खोने पड़े. लेकिन इन 4 विकटों में से किंग कोहली का इस प्रकार से आउट होना बहुत ही हैरान करने वाला है. तो चलिए दोस्तों अच्छे से जानते है कोहली के विकेट के बारे में.
- आईपीएल 2023: सज चुकी है साज़, 31 मार्च से मैदान पर उतरने वाले है महारथी,देखें विडियो
- घातक फॉर्म में चल रहा है CSK का यह खिलाड़ी, इस IPL में बनेगा बाकी टीमों के लिए काल!
- 6,6,6,6,6… आईपीएल से पहले इस खिलाड़ी ने कर दी छक्कों की बरसात, दिल्ली को मिल गया ऋषभ पंत का तोड़!
- मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 132 रनों का टारगेट, राधा-शिखा ने खेली तूफानी पारी।
- India: भारतीय टीम में नाइंसाफी का शिकार हो रहा ये खिलाड़ी, डेब्यू किए बिना ही अब लेगा संन्यास!
मर्फी ने किया कोहली को चारों खाने चित्त
Wicketkeeper's reaction shows the value of the king kohli wicket. #ViratKohli𓃵 #INDvsAUS #BGT2023
— Rohit Singh Chib (@SMOVENAMIC) February 19, 2023
India: 69/3 ; need 46 runs to win. pic.twitter.com/ywSgXwMH8x
किंग कोहली के लिए पहला और दूसरा टेस्ट कुछ खास नही रहा है. एक बार फिर किंग कोहली टोड मर्फी की गेंद पर चकमा खा गए और अपना विकेट गवा बैठें. वैसे आपको बता दूँ की टोड मर्फी ने विराट कोहली को गेंदबाजी करते हुए गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए गुड लेंथ गेंद डाली.
विराट ने इस गेंद को आगे आकर खेलना चाहते थे. लेकिन गेंद पड़ने के दौरान टर्न हो गई. जिसके चलते बल्ले और गेंद का कोई सम्पर्क नही हो पाया.
विकेटकीपर के पीछें खड़े एलेक्स कैरी ने विराट कोहली को आसानी के साथ स्टंप को उखाड़ फैका. टोड मर्फी की इस खतरनाक गेंद को देखकर कोहली का रिएक्शन देखने लायक था.
उम्मीद करता हूँ दोस्तो आपको हमारे द्वारा दी गई विराट कोहली को लेकर यह खास जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.