ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरिज का लास्ट मुकाबला 25 सितंबर को 7 बजे हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सीरिज पर कब्जा कर लेगी. इसी के साथ ही इस मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास एक महारिकॉर्ड को अपने नाम कर इतिहास रचने का मौका है. आपको बता दूँ की अब कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब नही हुआ है. तो चलिए दोस्तों अच्छे से जानते है आखिर विराट कौन-सा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले है.

Also Read – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन, कप्तान रोहित कर सकतें ये बड़े बदलाव

कोहली के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का टी20 में प्रदर्शन बहुत ही लाजबाव रहा है. लेकिन इसी बीच अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीसरे मैच में 85 रन और बना लेते है तो वह टी20 11000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएगे. आपको बता दूँ की भारत की तरफ से आज तक ओवरऑल टी20 क्रिकेट कोई भी बल्लेबाज यह खास मुकाम हासिल नही कर पाया है.

Also Read – दूसरें टी20 में पंत से पहले कार्तिक को बल्लेबाजी देने को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

कोहली ने अब तक ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 351 मुकाबले खेलते हुए 40.12 की बेहतरीन औसत 10915 रन बनाने में कामयाब हुए है. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 85 रन की पारी खेलने में कामयाब हो जाते है तो भारत की तरफ से पहले और दुनिया के चौथे 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएगे. इससे पहले यह कीर्तिमान क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने अपने नाम स्थापित किया है.

Also Read – टी20 वर्ल्ड कप से पहले इन 3 खिलाड़ियों के खराब फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा की बढ़ी चिंता

ओवरऑल टी20 क्रिकेट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बलेबाज

खिलाड़ीटीममैचरन
क्रिस गेलवेस्टइंडीज46314562
शोएब मलिकपाकिस्तान48111902
कीरोन पोलार्डवेस्टइंडीज61311902
विराट कोहलीभारत35110915
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया32810870

Also Read – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरें टी20 में मार्टिन गुप्टिल को पछाड़ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे दवरा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है विराट कोहली यह खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हो पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. Also Read – ये 3 खिलाड़ी IPL 2023 में CSK टीम में रॉबिन उथप्पा की जगह ले सकते हैं

Share kare!
Umesh Kumar
Umesh Kumar

I am a Digital Marketer Graduate in B.Tech from BIT Meerut. I am Capable to run Online Business and Now running trueguess.com Senior Journalist.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *