भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज दूसरा वनडे मुकाबला कहला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजो के आगे सभी खिलाड़ी बेबस दिखाई दिए.
इस मैच में भारतीय टीम के युवा और तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक ऐसी खतराक तेज गेंद डाली की बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो के स्टंप को हवा में उखाड़ फैका. इस प्रकार विकेटों के गिल्लियो को उड़ते देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया.
- सचिन तेंदुलकर अंडर-19 वर्ल्ड कप जितने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को करेगें सम्मानित।
- पृथ्वी शॉ के प्लेइंग-11 में खेलने को लेकर बड़ा सवाल. क्या शॉ को मिलेगा मौका या गिल-किशन ही करेंगे ओपनिंग
- दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को मुस्किल से जीत मिली,100 रन बनाने में लगे 19.5 ओवर।
- अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को किया परास्त। वर्ल्ड कप को किया अपने नाम।
- BCCI ने WPL के लिए शुरू किया यह प्रक्रिया। कंपनियां इसके लिए बिड करना चाहती हैं वो 9 फरवरी 2023 तक RFP खरीद सकती हैं।
उमरान मलिक ने नजमुल हुसैन को खतरनाक गेंदबाजी करते हुए गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर पिचिंग करवाते हुए फुलिश लेंथ गेंद डाली. इस गेंद ने एक अलग ही कौण बनाते हुए विकटों में जा लगी.
जब तक बल्लेबाज इस गेंद को समझते उतने में तो गेंद ने विकटों को उखाड़ फैका. आपको बता दूँ की किसी भी तेज गेंदबाज के लिए यह दिलकश नजारा देखने लायक था.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको उमरान मलिक द्वारा इस प्रकार से विकट उखाड़ते देख कैसा लगा. हमे भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.