भारत में होने वाले वनडे विश्वकप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. इस टूर्नामेंट का सबसे खास मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाला है.
जिसके उपर सभी दिग्गज और क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहने वाली है. वैसे देखा जाए तो पाक और भारत के इस मैच को लेकर चारो तरफ चर्चा चल रही है.
लेकिन इस मैच को लेकर पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने प्रतिक्रिया साँझा की है. तो चलिए दोस्तों आखिर पाक के इस गेंदबाज ने भारत-पाक मैच को लेकर क्या कहा.
- क्रिकेट में एक और नया नियम, अब वनडे और टी20 में 60 सेकेंड के अंदर शुरू करना होगा अगला ओवर, नहीं तो लगेगी पेनल्टी
- विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा को BCCI के सवालों ने घेरा, जानिए
- गौतम गंभीर ने कहा वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी रहा हैं मेरा फेवरेट बैटिंग पार्टनर, जानिए
- ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची
- टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज से हुए बाहर.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को चोट ने काफी ज्यादा परेशान किया है. लेकिन अब चोट से बिलकुल ठीक होकर वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुट गए है.
इसके साथ ही अफरीदी ने कहा की हमारा टार्गेट भारत के खिलाफ मैच जीतना नही है बल्कि ख़िताब पर फोकस करना है. शाहीन शाह अफरीदी ने अपने बयान में साफ कर दिया है की हमें सिर्फ भारत के विरुद्ध मैच के बारे में ज्यादा सोचना और इस पर ध्यान देना बंद करना होगा, क्योंकि यह सिर्फ एक मैच है.
इसलिए हमारी टीम को फोकस करना होगा कि विश्व कप कैसे जीता जा सकता है. एक टीम के तौर पर यह हमारा लक्ष्य होने वाला है. मेरे लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही खास होने वाला है.
क्योकि अब मैं पूरी तरह से फिट हूँ और टीम में वापसी के लिए तैयार हूँ. वर्ल्ड कप से पहले शाहीन शाह अफरीदी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरिज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा है.