टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज श्रीसंत के निजी जीवन से लेकर क्रिकेट तक का सफर

S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography In Hindi – टीम इंडिया के इस खिलाड़ी जितनी जल्दी सफलता हासिल की उतनी ही जल्दी उन सफलता को गवाना भी पड़ा. इस खिलाडी ने Test, ODI, T20I और IPL में अच्छा खेल दिखाया. लेकिन इस खिलाड़ी ने बेन से बरी होने के बाद बहुत कोशिश की टीम इंडिया में वापसी करने की, परंतु एक से बढ़कर एक बेहतर खिलाड़ी आने के बाद S Sreesanth के वापसी के रास्ते बंद हो गए.

आईपीएल 2022 में एक बार फिर एस. श्रीसंत ने खेलने के बोली लगाई. लेकिन इस खिलाड़ी को कोई भी खरीदार नही मिला. एक बार फिर S Sreesanth को निराश होना पड़ा. परंतु कुछ दोस्त S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography के बारे में जानने के लिए हुत ज्यादा उत्सुक है. इसी को लेकर आज हम आपको इस लेख में S Sreesanth Test, ODI, T20I, IPL Bowling And Batting Stats, Records के बारे में बताने वाले है.

एस. श्रीसंत का जीवन परिचय

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज एस. श्रीसंत का जन्म 6 फरवरी 1983 को केरल के कोठमंगलम में ब्राह्मण परिवार में हुआ था. वैसे इस भारतीय टीम का तेज गेंदबाज का बचपन बहुत ऐशो आराम में गुजरा था

इनके पिता का नाम संतकुमारन नायर और माता का नाम सावित्री देवी है. श्रीसंत को बचपन से क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव था. जिसके चलते इनके माता-पिता ने श्रीसंत को क्रिकेट में करियर बनाने की सलाह दी.

एस. श्रीसंत का परिवार

एस. श्रीसंत का परिवार के परिवार में पिता जिनका नाम संताकुमारन नायर जो की सेवानिवृत्त बीमा अधिकारी के पद पर कार्य करते है. इसके साथ ही उनकी माता का नाम सावित्री देवी जो राज्य सरकारी कर्मचारी है.

इसके साथ ही एस. श्रीसंत के 3 भाई-बहन भी है. भाई का नाम दीपू संतान जो कोच्चि में एक संगीत कंपनी के मालिक हैं. इसके अलावा इनकी दो बड़ी बहनें निवेदिता और दिव्या हैं.

एस. श्रीसंत शादी कब और किसके साथ हुई?

श्रीसंत ने 12 दिसंबर, 2013 को केरल के गुरूवायूर श्री कृष्ण मंदिर में जयपुर के शेखावत परिवार की बेटी और अपनी प्रेमिका भुवनेश्वरी देवी से शादी के बंधन में बंध गए थे.

एस. श्रीसंत के कितने बच्चें है?

टीम इंडिया के खतरनाक गेंदबाज S Sreesanth और भुवनेश्वरी देवी के दो बच्चें है. बेटें का नाम सुर्याश्री और बेटी का नाम श्री संविका है.

ये भी पढ़ें

Yash Dhull Stats, Records, Averages And Biography In Hindi

IPL में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों की सूची

Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की सूची

S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

एस. श्रीसंत की गेंदबाजी के आगे सभी टीम के बल्लेबाज थरथर कापते थे. लेकिन इस खिलाड़ी के बेन नाम के शब्द से पूरा क्रिकेट करियर बर्बाद कर दिया. लेकिन फिर भी S Sreesanth ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत सी उपलब्धि हासिल की है. अगर आप भी S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography के बारे में जानना चाहतें है तो नीचें दी गई टेबल में अच्छे से जान सकते है. जिसमे आपको S Sreesanth Test, ODI, T20I, IPL Bowling And Batting Stats के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है.

Personal Information of Sreesanth

Full nameS Sreesanth (Shanthakumaran Sreesanth Nair)
Born6 February 1983 Kothamangalam, Kerala, India
Height5 ft 8 in (1.80 m)
BattingRight Handed Bat
BowlingRight-arm fast-medium
RoleBowler

Sreesanth Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut1-Mar-2006England
Last Test18-Aug-2011England
ODI debut25-Oct-2005Sri Lanka
Last ODI2-Apr-2011England
T20I debut1-Dec-2006South Africa
Last T20I1-Feb-2008Australia

ये भी पढ़ें

Irfan Pathan Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Today IPL Match And Pitch Report in Hindi

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

आईपीएल में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाजों की सूची

S Sreesanth Test, ODI, T20I And IPL Bowling Stats

FormatMatchInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test275054193271875/408/993.6237.662.2930
ODI535224762508756/556/556.0833.4433.0110
T20I10920428872/122/128.4741.1429.1400
IPL44448801194403/293/298.1429.852200

एस. श्रीसंत टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बल्लेबाजी आँकड़े

FormatMatchInnRunsHSAvgBFSR100s50s4s6s
Test27402813510.4153952.1300384
ODI53214410412136.360020
T20I10320192014142.860040
IPL441434158.55561.820060

Conclusion

एस. श्रीसंत ने अपने क्रिकेट करियर की जोहर से सभी को प्रभावित किया था. लेकिन एक गलती से इस स्टार खिलाड़ी को अर्स से पर्स पर लाकर खड़ा कर दिया है, फिर भी इस खिलाड़ी को चाहने वाली की कमी नही है. उम्मीद करता हूँ आपको S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography की यह जानकारी आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी. अगर आप भी S Sreesanth के फैन तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि और भी दोस्त S Sreesanth Test, ODI, T20I, IPL Bowling And Batting Stats, Records के बारे में अच्छे से जान सकें.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *