MI VS KKR Today IPL Match And Pitch Report in Hindi

advertisement

Today IPL match And Pitch Report – जब भी कोई भी टीम मैच खेलने के लिए मैदान में उतरती है तो उस टीम के लिए Pitch का बहुत बड़ा रोल होता है. इसी को देखतें हुए कप्तान और टीम के कोच Pitch Report के आधार पर ही Playing 11 को सेलेक्ट करती है.

आज हम इस लेख में जानेगे Pitch report today IPL match के बारे में. आखिर आईपीएल में aaj kiska match hai के बारे में भी विस्तार से बताने वाले है. ताकि आपको टुडे आईपीएल मैच ग्राउंड रिपोर्ट देखने के लिए कही और ना जाना पड़े.

वैसे आईपीएल में Pitch Report का बहुत बड़ा महत्व होता है. क्योकि आईपीएल के छोटे से फोर्मेट में हर टीम अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करती है. लेकिन यह सब कुछ निर्भर करता है पिच रिपोर्ट पर. अगर पिच बल्लेबाजी के लिए है तो उस पिच पर विसाल स्कोर खड़ा किया जा सकता है. अगर Pitch में उछाल के साथ स्विंग है तो गेंदबाजों को विकेट लेने में खूब मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

IPL Mega Auction 2022 – आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी तारीख

IPL 2022 Fastest Balls – आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद

Most Four In IPL 2022 – आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा चौके

MI VS KKR Today IPL Match And Pitch Report

टुडे आईपीएल मैच में हर टीम Pitch Report को देखते हुए स्कोर खड़ा करती है. लेकिन कुछ ग्राउंड की पिचे बल्लेबाजी के लिए कम गेंदबाजी के लिए ज्यादा मददगार शाबित होती है. इसलिए आज हम आपको आईपीएल के सभी क्रिकेट ग्राउंड की Pitch report today IPL match के बारे में अच्छे से जानकारी देने वाले है.

Match No56
Match Date09/05/2022
VS
MUMBAI INDIANS VS KOLKATA KNIGHT RIDERS
VenueDY PATIL STADIUM
On Field UmpiresCHRIS GAFFANEY , SADASHIV IYER
Third UmpireBRUCE OXENFORD
Capacity55,000

List of IPL (Indian Premier League) venues And Tatal IPL Match

VenueCityTotal IPL Match
M. Chinnaswamy StadiumBangalore81
PCA StadiumMohali49
Arun Jaitley GroundDelhi77
Eden GardensKolkata75
Wankhede StadiumMumbai81
Sawai Mansingh StadiumJaipur40
Rajiv Gandhi International Cricket StadiumHyderabad56
M. A. Chidambaram StadiumChennai59
DY Patil Stadium[4]Navi Mumbai17
Brabourne StadiumMumbai11
Barabati StadiumCuttack7
Narendra Modi StadiumAhmedabad17
VCA StadiumNagpur3
HPCA StadiumDharamshala9
Jawaharlal Nehru StadiumKochi5
Holkar StadiumIndore9
ACA-VDCA StadiumVisakhapatnam11
Maharashtra Cricket Association StadiumPune38
Raipur International Cricket StadiumRaipur6
JSCA International Cricket StadiumRanchi7
Saurashtra Cricket Association StadiumRajkot10
Green Park Stadium[5]Kanpur4
DY Patil StadiumNavi Mumbai17
Brabourne StadiumMumbai11
Barabati StadiumCuttack7
ACA-VDCA StadiumVisakhapatnam11

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report And IPL Records

M Chinnaswamy Stadium Total IPL Match

आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में M. Chinnaswamy Stadium का नाम पहले स्थान पर आता है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के 81 मैच खेले जा चुकें है.

M Chinnaswamy Stadium Pitch Report

अगर नजर डाले M Chinnaswamy Stadium Pitch Report के उपर तो यह बल्लेबाजी के लिए सबसे अनुकूल पिच है. क्योकि इस पिच पर सबसे ज्यादा रनों की बरसात देखने को मिलती है. इसके साथ साथ इस मैदान की पिच पर 24502 रन बने है.

Chinnaswamy Stadium Ipl Batting Records

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच को हर बल्लेबाज पसंद करता है. क्योकि इस पिच पर हर बल्लेबाज आसानी से बल्लेबाजी करने में कामयाब रहता है. Chinnaswamy Stadium Ipl Batting Records की बात करू तो इस मैदान में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 14 चौकों और 17 छक्कों के साथ175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसको आज तक कोई भी बल्लेबाज नही तौड़ पाया है.

ये भी पढ़ें

IPL 2022 Most Fifties – आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी

Most Sixes In IPL 2022 – आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा छक्के

IPL: प्लेऑफ /Playoffs में पहुचने वाली सभी टीमें 2008 से अब तक

Longest Six In IPL 2022 – आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा छक्का

IPL 2022 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2022 शेड्यूल समय सारणी

Arun Jaitley Stadium Pitch Report And IPL Records

Arun Jaitley Stadium Total IPL Match

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 77 मैच खेले जा चुके है. जिसमे सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया है. Arun Jaitley Stadium में पहले बल्लेबाजी करते हुए इन 77 मैचों में 35 में जीत मिली है वही 41 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.

InningsBoth1st2nd
Matches777777
Won (1st inn)353541
Loss (1st inn)414135
No Result111

Arun Jaitley Stadium Pitch Report

आपको बता दूँ की अरुण जेटली स्टेडियम का पुराना नाम फ़िरोज़ शाह कोटला ग्राउण्ड था लेकिन मोदी सरकार ने इसका नाम पूर्व वित्त मन्त्री श्री अरुण जेटली जी के की याद में इस मैदान का नाम अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया. Arun Jaitley Stadium Pitch Report के बारे में बात करे तो यह पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए जानी जाती है. Delhi Cricket Stadium में सबसे ज्यादा स्पिनर्स गेंदबाजों बहुत फायदा होता है. अरुण जेटली स्टेडियम में जो भी टीम खेलने उतरती है वह ज्यादा से ज्यादा स्पिनर्स गेंदबाजों को खिलाना पसंद करती है.

Arun Jaitley Stadium IPL Batting Records

अरुण जेटली स्टेडियम में Highest innings total in IPL का रिकॉर्ड दिल्ली टीम के नाम है. Delhi Capitals ने आईपीएल 2011 में Punjab के खिलाफ 231 रन का स्कोर खड़ा किया था. अगर बात करे Arun Jaitley Stadium में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले वाले बल्लेबाजों की तो इसमें Chris gayle और Rishabh Pant का नाम शामिल है. Chris gayle 7 चौकें और 13 छक्के और Rishabh Pant 15 चौकें और 7 छक्के के साथ दोनों खिलाड़ियों 128 रनों की पारी खेली है.

Eden Gardens Stadium Pitch Report And IPL Records

Eden Gardens Stadium Total IPL Match

कोलकाता के इस मैदान में भी तक 75 मुकाबले खेले गए है. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 30 मुकाबलों में जीत हासिल की है. वही पहले बल्लेबाजी करते हुए Eden Gardens Stadium में 44 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है. इसलिए जो टीम इस मैदान में 2nd इनिंग में बल्लेबाजी करती हसी उसके जितने चांस बढ़ जाते है. जैसा की आपको आकड़ो में दिखाया गया है.

InningsBoth1st2nd
Matches757575
Won (1st inn)303044
Loss (1st inn)444430
No Result000

ये भी पढ़ें

Purple Cap In IPL 2022 – आईपीएल 2022 बैंगनी टोपी धारक

IPL 2022 Points Table – आईपीएल 2022 अंक तालिका

Orange Cap In IPL 2022 – आईपीएल 2022 नारंगी टोपी धारक

IPL Champion Captain List 2008 से 2021 तक

Eden Gardens Stadium Pitch Report

आपको बता दूँ की Eden Gardens Stadium की पिच स्पिनर गेंदबाजो के लिए बहुत ही अनुकूल है. इस पिच पर फिरकी गेंदबाजों को विकेट लेने में बहुत महारत हासिल है. क्योकि इस पिच पर स्पिनर गेंदबाजों के आगे बड़ा स्कोर बनाना बहुत ही मुश्किल रहता है. Eden Gardens Stadium Pitch के जो भी टीम ज्यादा स्पिनर खेलाती है. इस टीम के को जीतने से कोई नही रोक सकता है.

Eden Garden Stadium IPL Batting Records

अगर नजर डाली जाए Eden Garden Stadium IPL Batting Records के उपर तो इस मैदान में 28 अप्रैल 2019 को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 232 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद यह eden garden stadium ipl highest score बन गया. इसी मैदान में आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर आरसीबी 49/10 रहा है. इसके साथ-साथ किंग्‍स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए महेला जयवर्धने ने 59 गेंदों पर नाबाद 110 रन की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.

Wankhede Stadium Pitch Report And IPL Records

Wankhede Stadium Total IPL Match

अगर बात करे wankhede stadium all ipl matches की तो इस मैदान में अभी तक 81 मैच खेले जा चुके है. जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए या फिर गेंदबाजी करते हुए आकड़े समान है. जिसके बारे में नीचें विस्तार से बताया गया है.

InningsBoth1st2nd
Matches818181
Won (1st inn)404041
Loss (1st inn)414140
No Result000

Wankhede Stadium Pitch Report

आईपीएल में वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. इस पिच पर हर बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए कुछ खास नही है. क्योकि इस पिच उछाल ज्यादा होने के कारण गेंदबाजी की ज्यादा पिटाई देखने को मिलती है.

Wankhede Stadium IPL Batting Records

Mumbai का यह मैदान बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. Wankhede Stadium IPL Batting Records की बात करे तो इस मैदान में Highest Score 235 और Lowest Score 67 रह चूका है. अगर नजर डाले Wankhede stadium most runs innings by Player के उपर तो इस मैदान में AB de Villiers ने RCB की तरफ से खलेते हुए Mumbai Mumbai के खिलाफ 59 गेंदों में 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

Conclusion

तो दोस्तों आज आपने जाना Today IPL Match And Pitch Report के बारे में. इसके साथ-साथ आपको IPL All Stadium Batting Records के बारे में भी अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर दोस्तों टुडे आईपीएल मैच ग्राउंड रिपोर्ट इन हिंदी की यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. इसके साथ ही आपको आज किसका मैच है इसके बारे में जानने के लिए कही और जाने की जरूरत नही है.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *