आईपीएल में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाजों की सूची

advertisement

आईपीएल में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाज – क्रिकेट में मैच दो ही तरीकें जीता जा सकता है एक बल्लेबाजी और दूसरा गेंदबाजी के बल पर. अगर टीम की गेंदबाजी अच्छी है तो उस टीम को मैच जीतने से कोई भी नही रोक सकता है. इसी को देखते हुए आज हम आईपीएल के एक ऐसे रिकॉर्ड के उपर नजर डालने वाले है. जिसके बारे में बहुत से दोस्त अभी वंचित है.

वैसे आप सभी जानते ही है की आईपीएल में गेंदबाज का बहुत बड़ा रोल होता है. क्योकि गेंदबाज हारे हुए मैच को भी जीत में बदलने का हुनर रखते है. इसी को लेकर कुछ दोस्तों का सवाल रहता है की IPL Me Hat Trick Lene Wale Gendbaaz कौन-कौन से है. इसी को लेकर मैंने सोचा क्यों ना सभी सीजन में IPL Hat tricks लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाए. अगर आप भी Ipl Me Sabse Jyada Hat Trick और आईपीएल इतिहास में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाज के बारे में अच्छे से जानना चाहतें है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे.

ये भी पढ़ें

आईपीएल का पहला मैच, ओवर, विकेट, शतक, Maiden Over, हैट्रिक

IPL में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों की सूची

Fastest Century In IPL History – आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

IPL Me Sabse Jyada Match Jitne Wali Team

Today IPL Match And Pitch Report in Hindi

आईपीएल में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाजों की सूची

IPL Me Hat Trick हर किसी गेंदबाज के नसीब में नही होता है. क्योकि आईपीएल में हैट्रिक लेने के लिए अनुभव के साथ-साथ पिच और सभी खिलाड़ियों का सहयोग होना बहुत जरुरी है. तभी जाकर आईपीएल मे हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज की सूची में नाम दर्ज होता है. इसके साथ ही आपको IPL Me SabSE Jyada Hat Trick Kiske Naam Hai के बारे में नीचें टेबल में विस्तार से जानकारी सांझा की गई है.

PosPlayerMatchesOversWicketsHat-TricksEcon
1Lakshmipathy Balaji73252.17318.05
2Amit Mishra154540.516637.35
3Yuvraj Singh132144.53627.43
4Makhaya Ntini935716.91
5Ajit Chandila12391116.2
6Samuel Badree12431117.41
7Rohit Sharma20756.21517.97
8Praveen Kumar119420.59017.73
9Ajit Chandila12391116.21
10Sunil Narine134520.114316.74
11Shane Watson145338.19217.93
12Axar Patel109382.59517.22
13Sam Curran321083219.21
14Jaydev Unadkat862968518.74
15Andrew Tye271034018.46
16Pravin Tambe331102817.75
17Shreyas Gopal48155.14818.04
18Harshal Patel63210.57818.58
19Yuzvendra Chahal12043215617.58

आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने वाला गेंदबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है. अमित मिश्रा ने आईपीएल की पहली Hat Trick 15 May 2008 को Arun Jaitley Stadium में Deccan Chargers के खिलाफ ली थी. इसके बाद आईपीएल की दूसरी हैट्रिक 21 May 2011 को Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में PBKS के खिलाफ लेने का कारनामा किया था. अगर नजर डाले अमित मिश्रा की तीसरी हैट्रिक विकेट के उपर तो 17 April 2013 को Pune Warriors India के विरुद्ध तीसरी हैट्रिक लेने वाले अमित मिश्रा पहले गेंदबाज बन गए.

ये भी पढ़ें

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बोलर

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

IPL Mega Auction 2022 – आईपीएल 2022 मेगा-नीलामी तारीख

Longest Six In IPL 2022 – आईपीएल 2022 का सबसे बड़ा छक्का

Purple Cap In IPL 2022 – आईपीएल 2022 बैंगनी टोपी धारक

आईपीएल की पहली हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज

आईपीएल में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज के बारे में बहुत क्रिकेट दर्शक जानते है. लेकिन आपको बता दूँ की ipl ki pehli hat trick का रिकॉर्ड लक्ष्मीपति बालाजी के नाम है. जिन्होंने 10 May 2008 के मैच में CSK की तरफ से खलते हुए PBKS के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा किया था.

Conclusion

तो दोस्तों आज आपने जाना आईपीएल में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाजों की सूची के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको IPL Me Hat Trick Lene Wale Gendbaaz के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपके मन में आईपीएल इतिहास में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाज को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *