Most Hundreds In A Career: एशिया कप 2022 में एक बार फिर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्ले का जोहर दिखाते हुए 1021 दिनों के लम्बें इतजार के बाद शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. हर कोई क्रिकेट दर्शक कोहली के इस शतक का बेसब्री से इतंजार कर रहे थे.
Also Read – पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली द्वारा बल्ले से मारने पर ICC ने दी बड़ी सजा
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर सभी फैन्स को बड़ा तोफा दिया है. लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. तो चलिए दोस्तों जानते है आखिर विराट ने पोंटिंग के किस रिकॉर्ड की बराबरी की है.
Also Read – PAK Vs AFG: पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद आपस में भिड़े
कोहली ने की पोंटिंग के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी
हर किसी खिलाड़ी का शतक लगाने का सपना होता है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसी भी जो अपने क्रिकेट करियर में अक भी शतक लगाने में कामयाब नही हो पाते और कुछ बेक टू बेक शतक लगाते है. लेकिन अब विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के ममाले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.
Also Read – Asia Cup 2022 Points Table – एशिया कप अंक तालिका
विराट कोहली से पहले रिकी पोंटिंग के नाम 71 शतक लगाने का रिकॉर्ड था. अब विराट कोहली ने भी अपनी नाम 71 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली तीसरे खिलाड़ी है.
Also Read – ICC रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
S.N | खिलाड़ी | कुल शतक |
1 | सचिन तेंदुलकर | टोटल-100, वनडे-49, टेस्ट-51 |
2 | रिकी पोंटिंग | टोटल-71, वनडे-30, टेस्ट-41 |
3 | विराट कोहली | टोटल-71, वनडे-43, टेस्ट- 27, टी20 – 1 |
4 | कुमार संगकारा | टोटल-63, वनडे-26, टेस्ट- 38 |
5 | जैक कालिस | टोटल-62, वनडे-17, टेस्ट- 45 |
Also Read – टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों का खेलना तय
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई कोहली ने की पोंटिंग के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है क्या विराट कोहली सचिन के शतकों की बराबरी करने में कमयाब हो पाएगेइसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.