Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, इसमें 2 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

advertisement

Most Runs In Asia Cup: एशिया कप खेलने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. ताकि वह अपने देश के लिए कुछ कर सके. आपको बता दूँ की AsiA Cup की शुरुआत 1984 में हुई थी. एशिया कप में भारत की एकमात्र ऐसा देश है जिसने सबसे ज्यादा यानी की 7 बार एशिया कप का ख़िताब जीतने में कामयाब रहा है. उसके बाद श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप का ख़िताब जीता है. वही पड़ोसी देश पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप के खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा है.

Also Read – एशिया कप 2022 में इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने से भड़क गया यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी

संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है. तो आज हम आपको इस लेख में उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Also Read – एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

अगर आप भी अच्छे से जानना चाहते है की किस खिलाड़ी ने Asia Cup Most Runs का खिताब अपने नाम किया है तो हमारे साथ बने रहे और हम आपको Most Runs In Asia Cup के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सनथ जयसूर्या

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बाने के मामले श्रीलंका के तूफानी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम पहले स्थान पर आता आता है. इस खिलाड़ी ने Asia Cup में 25 मुकाबले खेलते हुए 53 की लाजबाव औसत से 1220 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जो अभी तक कोई भी खिलाड़ी इतने रन बनाने में कामयाब नही हो पाया है.

Also Read – इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

कुमार संगाकारा

श्रीलंका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने भी एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरें स्थान पर है. संगाकारा ने 23 मैच खेलते हुए 1075 अपने नाम किए है.

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में 23 मैचों में 971 रन बनाने का कारनामा किया है. इसी के साथ ही Most Runs In Asia Cup में तीसरे स्थान पर मौजूद है.

Also Read – विराट कोहली की कप्तानी में खत्म हुआ इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक ने तो भारतीय टीम को जिताए 2 वर्ल्ड कप

शोएब मलिक

पाकिस्तान टीम की तरफ से Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज में शोएब मलिक एकमात्र बल्लेबाज है. मलिक ने एशिया कप में 21 मैच में 907 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा Asia Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. रोहित ने अब तक 27 मैच खेलते हुए 883 रन अपने नाम कर लिए है. अब देखना यह होगा की क्या हिटमैन एशिया कप में सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शोएब मलिक को पीछें छोड़ने में कामयाब हो पाएगे या नही.

Asia Cup (ODI) Most Runs Career in Players List

PlayersMatchInnsRun
ST Jayasuriya (SL)25241220
KC Sangakkara (SL)24231075
SR Tendulkar (IND)2321971
Shoaib Malik (PAK)1715786
RG Sharma (IND)2221745
A Ranatunga (SL)1919741
Mushfiqur Rahim (BAN)2121699
DPMD Jayawardene (SL)2826674
MS Dhoni (IND)1916648
PA de Silva (SL)2422645
MS Atapattu (SL)1312642
V Kohli (IND)1110613
Inzamam-ul-Haq (PAK)1513591
G Gambhir (IND)1313573
SK Raina (IND)1313547

Also Read – बीसीसीआई ने कप्तानी को लेकर विराट कोहली से की बदसलूकी, अरुण धूमल ने दी सफाई

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई Most Runs In Asia Cup की यह खास जानकारी आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी. आपके हिसाब से क्या रोहित शर्मा इस बार सचिन तेंदुलकर और शोएब मलिक एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पछाड़ पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है आप भी अपनी राय जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *