Cricket World Cup 2023 में जगह बनाने को लेकर इन 3 टीमों पर मंडराए संकट के बादल, जानिए विस्तार से

advertisement

Cricket World Cup 2023 को लेकर सभी टीमों के बीच दौड़ तेज हो गई है. हालांकि पाकिस्तान की टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे है. क्योकि पाकिस्तान की टीम World Cup 2023 से बाहर हो सकती है. आपको बता दूँ की वर्ल्ड कप सुपर लीग में top 7 में रहने वाली टीम और जो भी देश वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा वही Cricket World Cup 2023 का हिस्सा रहेगा. बाकी की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा.

Also Read – क्रिकेट इतिहास में टॉप – 5 सबसे लम्बें छक्के लगाने बल्लेबाज

इसके बाद बाकी बची 5 टीमो को एक-दूसरे के साथ क्वालीफाइंग राऊंड में भिड़ना होगा. इसके बाद इन 5 टीमों में से 2 ही टीमें वर्ल्ड कप में शामिल हो पाएगी. ऐसे पाकिस्तान के अलावा भी साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम भी Cricket World Cup 2023 में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन अब देखना यह होगा की कौन-कौन सी 10 टीमें क्रिकेट विश्व कप 2023 में जगह बनाने में कामयाब हो पाती है.

Also Read – टी20 में धोनी, सहवाग और कोहली को पीछें छोड़ ऋषभ पंत ऐसा करने वाले बने दूसरें भारतीय खिलाड़ी

सुपर लीग की 13 टीमें

सुपर लीग में अभी फिलहाल बांग्लादेश की टीम ने पहले स्थान पर कब्जा कर रखा है. जबकि दूसरें स्थान पर अफगानिस्तान ने अपना स्थान पक्का कर रखा है. इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है. सुपर लीग की 13 टीमों में भारत पांचवे स्थान पर मौजूद है. वहीं छठे नंबर पर आस्ट्रेलिया की टीम है और सातवें पर पाकिस्तान टीम ने अपना स्थान बना लिया है. लेकिन अभी भी कहा नही जा सकता की पाकिस्तान की टीम जगह बना पाएगी. क्योकि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी अपनी तरफ से जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी.

Also Read – हार्दिक पांड्या के विश्व कप खेलने को लेकर एमएस धोनी का बड़ा ब्यान, कहा की तुम..

ICC Men’s Cricket World Cup Super League Points Table

RankTeamPointsNRR
1Bangladesh120+0.384
2Afghanistan100+0.563
3England95+0.838
4West Indies80-0.718
5India79+0.416
6Australia70+0.496
7Pakistan70-0.171
8Ireland68-0.355
9Sri Lanka62-0.031
10New Zealand60+2.075
11South Africa49-0.206
12Zimbabwe35-0.924
13Netherlands25-0.878

उम्मीद करते है आपको

Cricket World Cup 2023 को लेकर सभी टीमों के बीच दौड़ तेज हो गई है. हालांकि पाकिस्तान की टीम पर संकट के बादल मंडरा रहे है. क्योकि पाकिस्तान की टीम World Cup 2023 से बाहर हो सकती है. आपको बता दूँ की वर्ल्ड कप सुपर लीग में top 7 में रहने वाली टीम और जो भी देश वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा वही Cricket World Cup 2023 का हिस्सा रहेगा. बाकी की टीम को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा.

Also Read – क्या भविष्य में कोई खिलाड़ी तोड़ पाएगा महेंद्र सिंह धोनी के ये 3 बड़े रिकॉर्ड, जानिए

इसके बाद बाकी बची 5 टीमो को एक-दूसरे के साथ क्वालीफाइंग राऊंड में भिड़ना होगा. इसके बाद इन 5 टीमों में से 2 ही टीमें वर्ल्ड कप में शामिल हो पाएगी. ऐसे पाकिस्तान के अलावा भी साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम भी Cricket World Cup 2023 में जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी. लेकिन अब देखना यह होगा की कौन-कौन सी 10 टीमें क्रिकेट विश्व कप 2023 में जगह बनाने में कामयाब हो पाती है.

सुपर लीग की 13 टीमें

सुपर लीग में अभी फिलहाल बांग्लादेश की टीम ने पहले स्थान पर कब्जा कर रखा है. जबकि दूसरें स्थान पर अफगानिस्तान ने अपना स्थान पक्का कर रखा है. इंग्लैंड तीसरे स्थान पर काबिज है. सुपर लीग की 13 टीमों में भारत पांचवे स्थान पर मौजूद है. वहीं छठे नंबर पर आस्ट्रेलिया की टीम है और सातवें पर पाकिस्तान टीम ने अपना स्थान बना लिया है. लेकिन अभी भी कहा नही जा सकता की पाकिस्तान की टीम जगह बना पाएगी. क्योकि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी अपनी तरफ से जगह बनाने की पूरी कोशिश करेगी.

Also Read – आईपीएल के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी

ICC Men’s Cricket World Cup Super League Points Table के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. आपको क्या लगता क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान. क्या साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम Cricket World Cup 2023 जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी. इसके बारे में आपके क्या विचार है हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *