Fastest Centuries in T20 International Cricket

fastest centuries in t20, T20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी, टी-20 क्रिकेट में दुनिया का सबसे तेज शतक, T20 में सबसे तेज शतक, List of Fastest Centuries in T20 International Cricket - टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची

Fastest Centuries in T20: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब भी कोई खिलाड़ी अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करता है. तो उसके मन बहुत से ऐसे सवाल चलते है की वह अपने क्रिकेट करियर में कुछ खाश रिकॉर्ड नाम करे. ऐसें में आज हम आपको कुछ ऐसें ही रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है. जिसे हर खिलाड़ी अपने नाम करना चाहता है.

आज हम बात करने वाले है Fastest Centuries in T20 यानी की टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ीयों के बारे में. टी-20 में fastest century लगाने वाले बहुत से ऐसे खिलाड़ी है. जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में सबसे तेज शतक लगाने में कामयाब हुए है. वैसे आप अभी जानते है की टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाना कितना मुश्किल होता है. लेकिन फिर भी कुछ बल्लेबाज “टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक” लगाने में कामयाब हो जाते है.

ये भी पढ़ें

Highest Partnership in ODI – वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी

Most Catches in ODI – वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

Most Wickets in ODI – वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ODI Internationals Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

इसी के साथ-साथ आपको भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताने वाले है. भारत की तरफ से किस खलाड़ी ने कितनी गेंदों में किस टीम के खिलाफ Fastest Centuries in T20 का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. तो चलिए दोस्तों जानते है टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

List of Fastest Centuries in T20 International Cricket – टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची

टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम है. मिलर ने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया था. लेकिन उसी साल रोहित शर्मा ने भी श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाकर Fastest Centuries in T20 में अपनी दावेदारी पेश कर दी थी.

खिलाड़ीगेंदमैचमैदानमैच तारीफ
डेविड मिलर35दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेशपोचेफस्ट्रूम29/10/2017
रोहित शर्मा35भारत बनाम श्रीलंकाइंदौर22/12/2017
सुदेश विक्रमसेकरा35चेक गणराज्य बनाम तुर्कीइलफोव काउंटी30/08/2019
शिवकुमार पेरियालवार39रोमानिया बनाम तुर्कीइलफोव काउंटी29/08/2019
जॉर्ज मुंसे41स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंडडबलिन (मलाहाइड)16/09/2019
शाहयार बट41बेल्जियम बनाम चेक गणराज्यवालफेरडेंज29/08/2020
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई42अफगानिस्तान बनाम आयरलैंडदेहरादून23/02/2019
जीन-पियरे कोट्ज़े43नामीबिया बनाम बोत्सवानाविंडहोक20/08/2019
रिचर्ड लेवी45दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंडहैमिल्टन19/02/2012
फाफ डु प्लेसिस46दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीजजोहानसबर्ग11/01/2015
लोकेश राहुल46भारत बनाम वेस्ट इंडीजलॉडरहिल27/08/2016
ग्लेन फिलिप्स46न्यूजीलैंड बनाम वेस्ट इंडीजमाउंट मंगनुई29/11/2020
एरोन फिंच47ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडसाउथेम्प्टन29/08/2013
क्रिस गेल47वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंडमुंबई16/03/2016
कॉलिन मुनरो47न्यूजीलैंड बनाम वेस्ट इंडीजमाउंट मंगनुई03/01/2018
रविन्द्रपाल सिंह47कनाडा बनाम केमैन द्वीपसैंडिस पैरिश18/08/2019
इविन लुईस48वेस्टइंडीज बनाम भारतलॉडरहिल27/08/2016
दाविद मालन48इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडनेपियर8/11/2019
ग्लेन मैक्सवेल49ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकापल्लेकेले6/09/2016
मार्टिन गुप्टिल49न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाऑकलैंड16/02/2018
पारस खड्का49नेपाल बनाम सिंगापुरसिंगापुर28/09/2019
क्रिस गेल50वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीकाजोहानसबर्ग11/09/2007
ब्रेंडन मैकुलम50न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियाक्राइस्टचर्च28/02/2010
बाबर हयात50हांगकांग बनाम ओमानफतुल्लाह19/02/2016
एरोन फिंच50ज़िम्बाब्वे बनाम ऑस्ट्रेलियाहरारे3/07/2018
ग्लेन मैक्सवेल50ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतबेंगलुरु27/02/2019
ब्रेंडन मैकुलम51न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेशपल्लेकेले21/09/2012
मोहम्मद शहजाद52अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वेशारजाह10/01/2016
कॉलिन मुनरो52न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेशमाउंट मंगनुई6/01/2017
इविन लुईस53वेस्टइंडीज बनाम भारतकिन्टाल9/07/2017
लोकेश राहुल53भारत बनाम इंग्लैंडमैनचेस्टर3/07/2018
कॉलिन मुनरो54न्यूजीलैंड बनाम भारतराजकोट4/11/2017
तिलकरत्ने दिलशान55श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलियापल्लेकेले6/08/2011
रोहित शर्मा56भारत बनाम इंग्लैंडब्रिस्टल8/07/2018
डेविड वॉर्नर56ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाएडीलेड27/10/2019
रिची बेरिंग्टन57स्कॉटलैंड बनाम बांग्लादेशहेगा24/07/2012
अहमद शहजाद58पाकिस्तान बनाम बांग्लादेशढाका30/03/2014
ग्लेन मैक्सवेल58ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडहोबार्ट7/02/2018
रोहित शर्मा58भारत बनाम वेस्ट इंडीजलखनऊ6/11/2018
सुरेश रैना59भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रोस आइलेट2/05/2010
एलेक्स हेल्स60इंग्लैंड बनाम श्रीलंकाचटगांव27/03/2014
शेन वॉटसन60ऑस्ट्रेलिया बनाम भारतसिडनी31/01/2016
तमीम इकबाल60बांग्लादेश v ओमानधर्मशाला13/03/2016
शमन अनवर60संयुक्त अरब अमीरात बनाम पापुआ न्यू गिनीअबु धाबी14/04/2017

ये भी पढ़ें

Most Stumpings in ODI – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाजों की सूची

पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

Fastest T20 Century by Indian Batsman – टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने में भारत की तरफ से 3 ही एकमात्र बल्लेबाज है. जिन्होंने Fastest Centuries in T20 का रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. जिसमे रोहित शर्मा का नाम पहले स्थान पर आता है. भारत की तरफ से रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज है. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 35 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया है.

खिलाड़ीगेंदविरोधी टीमस्टेडियम
रोहित शर्मा35भारत बनाम श्रीलंकाइंदौर
लोकेश राहुल46भारत बनाम वेस्ट इंडीजलॉडरहिल
लोकेश राहुल53भारत बनाम इंग्लैंडमैनचेस्टर
रोहित शर्मा56भारत बनाम इंग्लैंडब्रिस्टल
रोहित शर्मा58भारत बनाम वेस्ट इंडीजलखनऊ
सुरेश रैना59भारत बनाम दक्षिण अफ्रीकाग्रोस आइलेट

आज आपने जाना fastest centuries in t20 यानी की टी में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी के बारे में. आपको हमारे द्वारा “टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले” खिलाड़ियों के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी. अगर आपको यह लेक अच्छा लगे तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *