दादा-दादी के साये में पले-बढ़े गौतम गंभीर की निजी जिंदगी, गौतम की शादी के लिए दोस्ती को बदला रिश्तेदारी में

advertisement

Gautam Gambhir Stats, Records, Averages, Biography – टीम इंडिया के इस महान खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम कियें है. इसके साथ ही G Gambhir ने भारत के लिए बहुत सी जिताऊ पारी भी खेली है. लेकिन आज हम इस लेख मे Gautam Gambhir के टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल के रिकॉर्ड और आँकड़े के उपर नजर डालने वाले है.

वैसे तो गंभीर को एमएस धोनी का रूप माना जाता था. लेकिन अपनी खराब फॉर्म और रनों का सुखा पड़ने के कारण Gambhir की बल्लेबाजी के उपर सवाल खड़े होने शुरू हो गए. गौतम गंभीर ने 2011 और 2012 के बीच 17 टेस्ट खेले, इन 17 मैचों में gambhir का औसत सिर्फ 31 का रहा था. इसी को देखते हुए सेलेक्टर ने इस खिलाड़ी से मुंह फैर लिया.

लेकिन इस खिलाड़ी ने हर नही माई और Gautam Gambhir IPL 2011 में 11 करोड़ की बड़ु राशी के साथ KKR की टीम ने खरीदा था. इस खिलाड़ी की कप्तानी में 2012 और 2014 का खिताब केकेआर की टीम जीतने में कामयाब रही थी.

गौतम गंभीर का जीवन परिचय

टीम इंडिया ले सफल ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्टूबर 1981 को नई दिल्ली में हुआ था. वैसे बचपन से ही गौतम की घर की हालात अच्छी थी. आपको बता दूँ की गौतम गंभीर के जन्म के 18 दिन बाद ही वह अपने दादा-दादी के पास ही रहने लग गए थे.

इतनी ही नही जब गंभीर 10 साल के हुए तो उनको क्रिकेट से बहुत ज्यादा लगाव हो गया था. जिसके चलते उनको गंभीर को दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री अकादमी और राजू टंडन के संजय भारद्वाज के यहा कोचिंग करने का मौका मिला था. जिसके चलते आज यह खिलाड़ी क्रिकेट के सभी दर्शकों के दिल में जगह बनाई है.

गौतम गंभीर के परिवार में कौन-कौन है?

दिल्ली में पले-बढ़े गौतम गंभीर के पिता का नाम दीपक गंभीर है जो कपड़ा व्यवसायी का कार्य करतें है और माँ गृहिणी का कार्य करती है. इसके साथ ही गौतम की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम एकता गंभीर है. इसके अलावा गौतम गंभीर की पत्नी का नाम नताशा जैन गंभीर है जिनके दो बेटिया भी जनका नाम अज़ीन गंभीर और अनाइज़ा गंभीर है.

गौतम गंभीर की शादी कब और किसके साथ हुई?

भारतीय टीम के सफल बल्लेबाज गौतम गंभीर की शादी 28 अक्टूबर 2011 को नताशा जैन से हुआ था. जिनके पिता एक बहुत बड़े बिजनेसमैन है. गौतम के पिता और नताशा के पिता बहुत अच्छे दोस्त थे. इन दोस्तों को इन्होने रिश्तेदारी में बदल लिया था.

ये भी पढ़े

MS Dhoni Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Sourav Ganguly Profile – Stats, Records And Averages

Ind vs Pak International ODI Records And Match List

S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Gautam Gambhir Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

वैसे तो हर खिलाड़ी चाहता की उसके नाम कुछ रिकॉर्ड दर्ज हो. इसलिए आज आपको इस पोस्ट में Gautam Gambhir Stats, Records, Averages, Biography के बारे में अच्छे से जानकारी देने की कोशिश की है. जिसमे आपको Gautam Gambhir cricket career के बारे में विआत्र से बताया गया है.

Personal Information of Gautam Gambhir

Full nameGautam Gambhir
Born14 October 1981, New Delhi, India
Nick NameGauti
Height5 ft 5 in (1.65 m)
BattingLeft-handed
BowlingRight-arm leg break
RoleBatsman

ये भी पढ़े

Yash Dhull Stats, Records, Averages And Biography In Hindi

Retired Hurt क्या होता है. Most रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज

Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Irfan Pathan Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Gautam Gambhir Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut3-Nov-2004Australia
Last Test9-Nov-2016England
ODI debut11-Apr-2003Bangladesh
Last ODI27-Jan-2013England
T20I debut13-Dec-2007Scotland
Last T20I28-Dec-2012Pakistan
IPL debut19-Apr-2008Rajasthan Royals
Last IPL23-Apr-2018Punjab Kings

Gambhir Test, ODI, T20I And IPL Batting Stats

FormatMatchInnRunsHSAvgBFSR100s200s50s4s6s
Test58104415420641.96806751.49912251710
ODI147143523815039.68614485.251103456117
T20I37369327527.41783119.0300710910
IPL15415242189331.013404123.91003649159

गौतम गंभीर टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग करियर

FormatMatchInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test58112400/40/420000
ODI147161300/130/13130000
T20I37
IPL154

ये भी पढ़े

Decision Review System (DRS) क्या हैं – डीआरएस क्या होता हैं

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Gautam Gambhir Stats, Records, Averages, Biography In Hindi का यह लेख पसंद आया होगा. अगर आपके मन में भी गौतम गंभीर आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत, जीवनी को लेकर विचार है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे. ताकि हमे भी इस खिलाड़ी के रिकॉर्ड को सुधारने का मौका मिले.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *