IPL 2022 मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के लिए बहुत ही निराशाजनक रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 69वे मुकाबले में MI ने DC के खिलाफ अपनी चौथी जीत दर्ज की थी. लेकिन फिर भी अंक तालिका में अपने आप को लास्ट के स्थान पर ही रख पाई. इसी बीच IPL 2022 के आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. Also Read – रोहित शर्मा के इस अविश्वसनीय कैच को देखकर, रितिका सजदेह ने दिया जबर्दस्त रिएक्शन
आपको बात दूँ की वानखेड़े में मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और दिल्ली ने 20 ओवर में 159 रन बनाने में कामयाब रही थी. मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी. MI की टीम ने पावरप्ले के दौरान 1 विकेट खोकर 27 रन ही बना पाई. इसी के साथ ही रोहित के नाम आईपीएल का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
IPL 2022 में रोहित हुए बल्ले से फैल
ये तो सभी जानते ही है की हिटमैन आईपीएल 2022 में बल्ले से कुछ खास नही कर पाए है. अपने आखिर लीग मैच में रोहित ने 10 गेंदे खेलने के बाद अपनी पारी का खाता खोल पाए और अगली 3 गेंदे खेलने के बाद महज 2 पर पर ही एनरिच नॉर्खिया की गेंद पर अपना विकेट गवा बैठ. रोहिर शर्मा का यह आईपीएल का ऐसा सीजन है जिसमे एक भी अर्धशतक शामिल नही है. IPL 2022: जसप्रीत बुमराह के तेज तर्रार बाउंसर के आगे पृथ्वी शॉ ने टेके घुटनें, देखें
आईपीएल 2022 में हिटमैन का खराब प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने आईपीएल के सभी सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसा कभी भी नही हुआ की रोहित आईपीएल के पुरेसीजन में 300 से कम का स्कोर बनाया हो. लेकिज आईपीएल 2022 में रोहित ने 14 मैच खेलते हुए सिर्फ और सिर्फ 268 रन ही बना पाए है, या फिर IPL 2018 में रोहित ने 19 मैच में 286 रन बनाए थे. Also Read – ये 3 युवा खिलाड़ी दिला सकते है टीम इंडिया को 2023 विश्व कप का खिताब
आईपीएल 2022 में हिटमैन रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन को लेकर आपके क्या विचार है हमारे साथ जरुर साँझा करे और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.