भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला 8 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. आज का मैच जीतकर भारत टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका के लिए करो या मरो की स्थिति वाला मैच होगा. क्योंकि SA को टी20 श्रृंखला जीतने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
पहले मुकाबले में, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने भारत की गेंदबाजी पर अपना दबदबा बनाया, दोनों गेदबाजों ने पावरप्ले में ही पांच विकेट लेकर आधी साउथ अफ्रीका टीम को धराशायी कर दिया था. जहां चाहर ने दो ओवर में दो विकेट चटकाए, वहीं अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में तीन बल्लबाजों को चलता किया. दोनों ही गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका के दर्शकों को बड़ा झटका दिया.
20 ओवर में 107 रनों के कम स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. जहां लोकेश राहुल ने धीरज से बल्लेबाज़ी करते हुए स्कोर को आगे बढाया, वहीं सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 33 गेंदों में 50* रन बनाए. लोकेश राहुल ने अंत में छक्का लगाकर न सिर्फ टीम को जीताया बल्कि अपने पचास रन भी पूरे किए.
- 112 साल बाद भारतीय टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि. रोहित ने वो कर दिखाया जो धोनी और कोहली नहीं कर सके.
- 12 फरवरी को होगा IND vs PAK के बीच कांटे की टक्कर का महामुकाबला, जानिए विस्तार से
- 13 शतक, 9 अर्धशतक और 80 का शानदार औसत के बावजूद चयनकर्ताओं ने किया इस विस्फोटक बल्लेबाज को नजरअंदाज
IND vs SA दूसरे टी20 के दौरान मौसम का मिजाज
असम के गुवाहाटी में टी20 मैच के लिहाज से मौसम ठीक नहीं लग रहा, क्योंकि बारिश मैच में खलल डाल सकती है. मैच की शुरुआत में ही हल्की बारिश की छींटे पड़ने की संभावना है. Weather.com के अनुसार, गुवाहाटी के Barsapara Cricket Stadium (बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम) में शाम को बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना लगभग 50% तक रहेगी, लेकिन रात को बारिश की संभावना 80 प्रतिशत बढ़ जाएगी है.
ऐसी स्थिति में ऐसा लगता है की मैच कम ओवर का हो सकता है. कोई भी दर्शक यह नहीं चाहेगा की मैच हो ही ना. अगर ऐसा होता है तो दक्षिण अफ्रीका के लिहाज से यह अच्छे संकेत नहीं है. तीन मैचों की टी20 सीरीज में बने रहना है तो इस मैच को जीतना बेहद जरुरी होगा उनके लिए.
IND vs SA दूसरे टी20 में आपकी राय ?
आपको क्या लगता है बारिश की बजह से मैच धुल जाएगा या फिर कम ओवर का मैच होने की ज्यादा संभावना है ? अगर मैच होता है तो किस टीम के जीतने के असार ज्यादा है ? आप अपनी राय कमेंट में जरुर दें.