IPL 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने इन 10 खिलाड़ियों को किया रिटेन, वही 7 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

advertisement

IPL 2023 GT Retained And Released Players List: IPL 2023 को लेकर सभी टीमों की फ्रेंचाइजी ने तैयारियों में जुट गई है. क्योकि IPL 2023 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों की फ्रेंचाइजी को BCCI ने 15 नवंबर तक आईपीएल की सभी 10 टीमों को रिटेंशन लिस्ट और रिलीज लिस्ट भेजने को कहा है.

Also Read – IPL 2023 में KKR की टीम ने इन 9 खिलाड़ियों को रिटेन और 3 को किया ट्रेड, वही 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया

ऐसे में कुछ टीमों की फ्रेंचाइजी ने तो अपने खिलाड़ियों की लिस्ट भेज भी दी है. आज हम आपको इस लेख में गुजरात टाइटन्स के आईपीएल 2023 के रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है.

Also Read – IPL 2023 में RCB की टीम ने इन 10 खिलाड़ियों को किया रिटेन, वही 4 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

अगर आप भी IPL 2023 GT Retained And Released Players के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे.

Also Read – आईपीएल 2023 से पहले CSK की टीम ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, जानिए कौन हुआ बाहर

IPL 2023 GT Retained Player List

वैसे जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दूँ की Gujarat Titans ने रिटेन के तौर पर हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, ऋद्धिमान साहा, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया और मैथ्यू वेड को अपनी टीम में फिर से शामिल किया है.

Also Read – IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को किया रिलीज

GT IPL 2023 Released Players List

आईपीएल 2022 में कुछ खिलाड़ियों ने GT के लिए कुछ खास प्रदर्शन नही किया था. जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने विजय शंकर, गुरकीरत मान सिंह, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, नूर अहमद, साईं किशोर और वरुण एरॉन को रिलीज कर दिया है.

Also Read – T20 World Cup 2022 में किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा अवॉर्ड, क्लिक कर देखे

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई IPL 2023 GT Retained And Released Players List की यह खास जानकारी पसंद आई होगी. इस जानकारी को लेकर आपके क्या विचार है हमारे साथ जरुर सांझा करे. अगर आपको पोस्ट पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *