IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale Batsman

IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale batsman – हर खिलाड़ी आईपीएल में एक बेहतरीन पारी खेलने के लिए मैदान में उतरता है. इसमें कुछ खिलाड़ी शतक भी लगा लेते है. जब कोई खिलाड़ी आईपीएल में शतक लगता है तो दर्शको और खिलाड़ी का एक अलग जुनून देखने को मिलता है. लेकिन आईपीएल में कई बार क्या होता है की कुछ खिलाड़ी शतक लगाने से मात्र 1 रन से चुक जाते है.

जब कोई खिलाड़ी IPL में 99 रन पर आउट होता है तो उस खिलाड़ी के साथ-साथ क्रिकेट दर्शकों को भी बहुत निराशा होती है. इसी को लेकर आज हम आपको इस लेख में IPL के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है. आखिर अब तक खेले गए आईपीएल के 14 सीजन में कौन-कौन सा खिलाड़ी 99 रन पर पवेलियन लौट है. अगर आप भी IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale batsman के बारे में जानना चाहतें है तो हमारे साथ बने रहे और हम आपको आईपीएल में 99 रन पर आउट होने वाले प्लेयर के बारे में विस्तार से बताने वाले है.

ये भी पढ़ें

IPL 2022 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2022 शेड्यूल समय

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची

Today IPL Match And Pitch Report in Hindi

आईपीएल में शतक लगाने वाले सभी कप्तानों की सूची

IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale Batsman

अब तक आईपीएल में 99 रन पर आउट होने वाले 4 खिलाड़ी है. जिनके बारे में नीचें टेबल में विस्तार से बताया गया है.

S.NoPlayerTeamVS Team
1Virat KohliRCBDC
2Prithvi ShawDCKKR
3Ishan KishanMIRCB
4Chris GaylePBKSRR

Virat Kohli (RCB)

IPL 2013 में RCB और DC के बीच मैच खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली मात्र 1 रन से अपने शतक से चुक गए और आईपीएल में पहली बार 99 रन पर आउट होने वाले कोहली पहले खिलाड़ी बन गए. इस मैच में Royal Challengers Bangalore पहले बालेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए और Delhi Capitals के सामने 184 का टारगेट रखा था. इस मैच में कोहली लास्ट बाल पर 2 रन लेना चाहतें थे लेकिन दूसरा रन लेते हुए विराट कोहली रन आउट हो गए और 99 रन पर अपना विकेट गवाना पड़ा.

Prithvi Shaw (Delhi Capitals)

भारत के इस अनुभवी बल्लेबाज ने सभी को अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. IPL 2019 में Prithvi Shaw ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 55 गेंदों पर 3 छक्कों और 12 चौकों की मदद से 99 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. लेकिन शतक से 1 रन रहते हुए लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कार्तिक के हाथों में कैच थमा बैठें. इसी के साथ पृथ्वी शॉ IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale batsman में दूसरें खिलाड़ी बन गए.

ये भी पढ़ें

IPL Me Sabse Jyada Match Jitne Wali Team

आईपीएल में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाजों की सूची

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की सूची

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

Ishan Kishan (Mumbai Indians)

मुंबई इंडियंस के युवा और हार्डहीटर बल्लेबाज Ishan Kishan भी 99 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कर रखा है. आईपीएल 2020 में Mumbai Indians और Royal Challengers Bangalore के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में ईशान किशन अपने बल्ले का जौहर दिखाते हुए 58 गेंदों पर 99 रनों की पारी में 9 छक्के और 2 चौके ठोक डालें. लेकिन शतक से महज 1 रन दूर रहते हुए उडाना की गेंद पर पडिकल के हाथों में कैच दे बैठें. इसी के चलतें आईपीएल में 99 रन पर आउट होने वाले प्लेयर में ईशान किशन तीसरे खिलाड़ी बन गए.

Chris Gayle (Punjab Kings)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर Chris Gayle की बल्लेबाजी के सभी कायल है. जब भी यह बल्ले आज मैदान में उतरता है तो बड़े से बड़ा स्कोर भी छोटा लगने लगता है. लेकिन जब बात आती है IPL के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की तो इस खिलाड़ी का भी नाम आता है. यह हुआ आईपीएल 2020 में PBKS और RR के मैच में. क्रिस गेल ने उस मैच में 63 गेंदों पर 8 छक्के और 6 चौके की मदद से 99 रन बनाए. लेकिन दुर्भाग्य से अगली ही गेंद पर आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए और IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale batsman में गेल चौथे खिलाड़ी बन गए.

Conclusion

तो दोस्तों आज आपने जाना IPL Me 99 Run Par Out Hone Wale batsman के बारे में. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको IPL के इतिहास में 99 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज का यह लेख आपको पसंद आया होगा. अगर आपका भी 99 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ी के इस लेख को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *