इरफान पठान का गरीबी से निकलकर क्रिकेट में स्विंग के बादशाह बनने का सफर, किसने दिया साथ, कौन है उनकी पत्नी

Irfan Pathan biography, stats, records, averages in hindi – टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही सबसे प्रभावित किया था. इरफ़ान पठान ने एक तेज-मध्यम स्विंग और सीम गेंदबाज के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी टीमों के खिलाफ बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए थे. अगर आप भी Irfan Pathan biography, stats, records, averages के बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ लास्ट तक बने रहे और हम आपको Irfan Pathan Profile: Stats, Records, ICC Ranking, Career के बारे विस्तार से जानकारी देने वाले है.

इरफान पठान का जीवन परिचय

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के बड़ौदा में हुआ था. पता का बचपन का जीवन बहुत गरीब परिवार में बिता था. इरफान पठान के पिता महमूद पठान जो की मस्जिद में मुअज्ज़िन का कार्य करते है.

इरफ़ान के पिता का हमेशा से सपना था की इरफ़ान को इस्लामिक इस्कॉलर बनाना. लेकिन इरफ़ान को क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा जनून था. जैसे-जैसे दिन बीतते गए उनके अन्दर क्रिकेट के प्रति और ज्यादा लगाव होने लगा.

इरफान पठान का परिवार

पठान के परिवार में माता, पिता, 1 बड़ा भाई 1 छोटी बहन है. इरफ़ान के पिता का नाम महमूद खान पठान और माता का नाम समीमबानू पठान है. इसके साथ ही इनके बड़े भाई का नाम युसूफ पठान है जो भारतीय टीम में खेल चुके है. इन दोनों भाइयो की एक बहन जिनका नाम शगुफ्ता पठान है.

इरफान पठान की शादी कब और किसके साथ हुई?

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने 4 फरवरी 2016 को सफा बेग नाम की लड़की के शादी की थी. शादी के 9 महीने बाद यानि की 20 दिसंबर 2016 को एक लड़के को जन्म दिया. जिसका नाम इमरान खान पठान रखा गया था.

इरफान पठान के कितने बच्चे हैं?

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान और सफा बेग का एक लड़का है. जिसका नाम इमरान खान पठान है.

ये भी पढ़ें

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Retired Hurt क्या होता है. Most रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Irfan Pathan Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

आप भी इरफान पठान की जीवनी, आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत के बारे में अच्छे से जानना छाते है तो नीचें टेबल में इसके बारे में अच्छे से जानकारी दी गई है. इसमें आपको Irfan Pathan के विषय में में फुल जानकारी मिलेगी.

Irfan Pathan Test Debut

इरफान पठान ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 12 December 2003 को Australia टीम के खिलाफ की थी और पठान ने अपना लास्ट टेस्ट मैच 5 April 2008 को South Africa टीम के साथ खेला था.

इरफान पठान वनडे डेब्यू

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को BCCI ने 9 January 2004 को Australia के खिलाफ Debut करवाया था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर धूम मचाई थी और इरफान पठान ने अपना लास्ट वनडे मैच 4 August 2012 को Sri Lanka के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें

Ind vs Pak International ODI Records And Match List

T20 World Cup में सबसे ज्यादा Catch पकड़ने वाले खिलाड़ी

BCCI क्या है ? BCCI के President और Secretary कौन है.

I Pathan T20I Debut

अगर बात करे I Pathan T20I Debut की तो इस खिलाड़ी ने 1 December 2006 को South Africa के खिलाफ टी20 में खेलने का मौका मिला था. इसके साथ ही इरफान पठान ने लास्ट टी20 मैच 2 October 2012 को साउथ अफ्रीका टीम के साथ खेला था.

Personal Information of Irfan Pathan

Full nameIrfan Khan Pathan
Born27 October 1984 (age 37) Baroda, Gujarat, India
Height6 ft 1 in (185 cm)
BattingLeft Handed Bat
BowlingLeft-arm fast-medium
RoleBowling Allrounder

Irfan Pathan Test, ODI, T20I And IPL Batting Career Summary

FormatMatchInnsRunsHSAveBall FaceSR100s50s4s6s
Test2940110510231.57207653.221613118
ODI1208715448323.39194179.540514237
T20I241417233*24.57144119.440097
IPL1038211396021.49946120.4018737

ये भी पढ़ें

ICC T20 World Cup में Biggest Innings खेलने वाले बल्लेबाज

T20 World Cup में Lowest Score बनाने वाली टीम

Decision Review System (DRS) क्या हैं – डीआरएस क्या होता हैं

Irfan Pathan Test, ODI, T20I And IPL Bowling Career Summary

FormatMatchInnsBall FaceRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5Wkts10Wkts
Test2954588432261007/5912/1263.2932.2658.8472
ODI120118585551431735/275/275.2729.7333.8420
T20I2423462618283/163/168.0322.0716.500
IPL10310120432649803/243/247.7833.1125.5400

Conclusion

आज आपने जाना Irfan Pathan biography, stats, records, averages के बारे में. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Irfan Pathan Profile: Stats, Records, ICC Ranking, Career के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको इस लेख को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *