ICC ODI Team Ranking – आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग

advertisement
icc-odi-team-ranking

ICC ODI Team Ranking: वनडे में हर टीम यही चाहती है की वह odi team ranking में पहले स्थान पर रहे. लेकिन ऐसा नही हो पाता है. हर टीम वनडे में बहेतर से बहेतर प्रदर्शन करने की कोशिश करती हैं, और अपने आप को odi team ranking टीमों में अपना नाम उपर रखना चाहती है.

तो आज हम आपको “icc odi team ranking 2020” के बारे में विस्तार से बताने वाले है. आखिर कौन सी टीम कितने पॉइंट्स के साथ किस स्थान पर है. तो चलिए जानते है ताजा odi team ranking के बारे में.

ICC ODI Team Ranking – आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग के बारे में आपको हमने नीचें लिस्ट के माध्यम से विस्तार से बता दिया है. अब आप odi team ranking के बारे में लिस्ट के माध्यम से आसानी से जान सकते है. और आप यह भी जान सकते है की कौन सी टीम ने 2020 में कितने वनडे मैच खेले है. वह भी आपको पूरी जानकारी के साथ नीचे विस्तार से बता दिया है.

क्र संटीममैचअंकरेटिंग
1इंग्लैंड445405123
2  भारत495819119
3न्यूजीलैंड323716116
4ऑस्ट्रेलिया363941109
5 दक्षिण अफ्रीका313345108
6पाकिस्तान353590103
7 बांग्लादेश34298988
8श्रीलंका39329785
9 वेस्ट इंडीज43328576
10अफगानिस्तान28154955
11आयरलैंड24125652
12नीदरलैंड522244
13 ओमान1247940
14 जिम्बाब्वे27102138
15 स्कॉटलैंड1641926
16 नेपाल916118
17संयुक्त अरब अमीरात1525917
18नामीबिया915217
19संयुक्त राज्य अमेरिका1418513
20पापुआ न्यू गिनी1400

यह भी देखें

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

Most Runs in IPL 2020 – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

12 साल के आईपीएल इतिहास के 10 अनोखे रिकॉर्ड

England (123 – RATING)

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग की बात करे तो सबसे पहले इंग्लैंड टीम का नाम आता है. जिसने साल 2020 में 44 मैचों में 5405 पॉइंट्स के साथ 123 रेटिंग के साथ पहले साथ पर कब्जा किया है. अभी तक “odi team ranking 2020” में इंग्लैंड और भारत में कड़ी टक्कर रहने वाली है.

INDIA (119 – RATING)

अगर बात करे भारतीय टीम की आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग की तो टीम इंडिया कहा पीछें रहने वाली है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ODI RANKING में दूसरें स्थान पर बनी हुई है. टीम इंडिया ने साल 2020 में 49 मैचों में 5819 Points के साथ 119 रेटिंग के साथ दूसरें स्थान पर काबिज है.

New Zealand (116 – RATING)

इंग्लैंड और भारत के बाद आईसीसी वनडे रैंकिंग तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड का नाम शामिल है जिसने साल 2020 में 37 मैचों में 3716 Points के साथ 116 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा कर रखा है.

Australia (109 – RATING)

ICC ODI Team Ranking में कभी ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप में रहती थी लेकिन कुछ ही समय से ऑस्ट्रेलिया की टीम नीचें के पायदान पर खिसकती नजर आ रही है. अगर ऑस्ट्रेलिया की ताजा position की बात करे तो यह टीम चौथे पायदान है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2020 में अभी तक 36 मैचों में 3941 Points के साथ 109 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है.

इस लेख के माध्यम से आपको “ICC ODI Team Ranking” के बारे में पता चल गया होगा. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करे.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *