टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिट विकेट (Hit Wicket) होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची

advertisement

Hit Wicket In T20 International Cricket: क्रिकेट की दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नही है जो कभी आउट ना हुआ हो. खेल में आउट होना तो चलता ही रहता है. वैसे आपने खिलाड़ियों को कई तरीके से आउट होते देखा है.

लेकिन आप जानते है की भारतीय टीम में टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कौन-कौन से वो खिलाड़ी है जो हिट विकेट का शिकार हुए है. अगर आपको यह नही पता तो आज हम आपको इस लेख में टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से Hit Wicket होने वाले बल्लेबाजो के बारे में अच्छे से बताने वाले है.

Also Read

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

Decision Review System (DRS) क्या हैं – डीआरएस क्या होता हैं

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाजों की सूची

पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

टी20 में हिट विकेट (Hit Wicket) होने वाले पहला भारतीय खिलाड़ी

कोई भी खिलाड़ी खेल के दौरान हिट विकेट नही होना चाहता. लेकिन कई बार ना चाहते हुए भी हम Hit Wicket का शिकार हो जाते है. भारत की तरफ से सबसे पहले टी20 में लोकेश राहुल साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ 18 रन पर Hit Wicket हुए थे

उसके बाद तो मानो भारतीय टीम ने हिट विकेट होने का ठेका ही ले लिया. अब तक टी20 में हिट विकेट (Hit Wicket) होने वाले 4 भारतीय खिलाड़ियों का नाम दर्ज हो चूका है. आइये नजर डालते है टेबल के माध्यम से.

टी20 में हिट विकेट (Hit Wicket) होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची

खिलाड़ीसालरनविरोधी टीम
लोकेश राहुल201818श्रीलंका
हर्षल पटेल202118न्यूजीलैंड
हार्दिक पांड्या202263इंग्लैंड
श्रेयस अय्यर202213न्यूजीलैंड

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई टी20 में हिट विकेट (Hit Wicket) होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची के बारे में आपको अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *