MI vs CSK Head To Head in IPL- मुंबई बनाम चेन्नई मैच आकड़े

advertisement
mi-vs-csk-head-to-head-comparison-in-ipl-history

MI vs CSK यह दो टीमें IPL की सबसे ताकतवर टीमें मानी जाती है. क्योंकि इन दोनों ही टीमों ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. इतना ही नही चेन्नई सुपर किंग आईपीएल में 3 बार विजेता रही है. वहीं मुंबई इंडियंस कहा पीछें रहने वाली है मुंबई ने भी सबसे ज्यादा 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. ऐसे में आज हम आपको MI vs CSK Head To Head रिकॉर्ड बताने वाले है. आखिर कौन सी टीम है किस पर भारी, और किस टीम ने जीते है कितने मुकाबले. तो चलिए नजर डालते है उन आकड़ो के उपर.

MI vs CSK Head To Head Records

मुंबई बनाम चेन्नई मैच – 30

मुंबई ने जीते – 18 मैच

चेन्नई ने जीते – 12 मैच

चेन्नई के खिलाफ मुंबई का उच्चतम स्कोर – 202 रन

मुंबई के खिलाफ चेन्नई का उच्चतम स्कोर – 208 रन

चेन्नई के खिलाफ मुंबई का सबसे कम स्कोर – 141 रन

मुंबई के खिलाफ चेन्नई का सबसे कम स्कोर – 79 रन

MI vs CSK: Mumbai Indians Home Ground Head To Head Records

मुंबई बनाम चेन्नई मैच – 10

मुंबई ने जीते – 7 मैच

चेन्नई ने जीते – 3 मैच

Mumbai Indians ने आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक कुल 10 मुकाबले खले है अपने घरेलू मैदान में जिसमे मुंबई को 7 मैचों में जीत हासिल हुई है. वहीं देखा जाए चेन्नई की तरफ से तो चेन्नई ने 10 मैचों में से 3 में ही जीतने में कामयाब हो पाई है. मुंबई बनाम चेन्नई Wankhede Stadium के Head To Head रिकॉर्ड को देखा जाए तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

NoYearWinner
12008Mumbai
22010Mumbai
32011Mumbai
42012Mumbai
52013Mumbai
62014Chennai
72015Chennai
82015Mumbai
92018Chennai
102019Mumbai

MI vs CSK: Chennai Super Kings Home Ground Head To Head Records

मुंबई बनाम चेन्नई मैच – 08

मुंबई ने जीते – 5 मैच

चेन्नई ने जीते – 3 मैच

मुंबई और चेन्नई के बीच हुए M. A. Chidambaram Stadium, Chennai में आखिर किस टीम ने जीते है कितने मुकाबले. वैसे तो आपको बता दूँ की चिदंबरम स्टेडियम जो की चेन्नई का घरेलू मैदान के रूप में जाना जाता है. इसी बीच MI vs CSK के बीच अभी तक 8 मैच खेले गए है. जिसमे चेन्नई ने अपने Home Ground में केवल 3 मैच जीते है. वहि मुंबई ने चेन्नई को उसी के घर पर 5 बार रोंदा है.

NoYearWinner
12008Chennai
22010Chennai
32011Mumbai
42012Mumbai
52013Mumbai
62015Chennai
72019Mumbai
82019Mumbai

मुंबई बनाम चेन्नई आमने-सामने के प्लेऑफ्स (Playoffs) आकड़े

अगर मुंबई और चेन्नई के Playoffs आकड़ो पर नजर डाले तो. मुंबई आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक 8 बार प्लेऑफ्स में अपना स्थान पक्का कर चुकी है. वहीं Chennai Super Kings की टीम ने 12 आईपीएल सीजन में 10 बार प्लेऑफ्स में जगह बनाई है. Playoffs के आकड़ो के हिसाब से चेन्नई की टीम मुंबई से मजबूत नजर आ रही है.

YearChennai PlayoffsMumbai Playoffs
2008 To 201910 बार8 बार

चेन्नई सुपर किंग नाम मुंबई इंडियंस फाइनल मैच के आकड़े

आईपीएल 2008 से 2019 तक चेन्नई की टीम 8 बार फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. जिसमे CSK ने 8 में से 3 बार फाइनल का खिताब जीता है. बल्क़ि 5 बार चेन्नई को Final में हार का मुँह देखना पड़ा है. वहीं अगर मुंबई टीम की बात करे तो MI की टीम 5 बार फाइनल में प्रवेश कर चुकी है जिसमें मुंबई की टीम ने 4 बार आईपीएल जीता है, और 1 मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.

IPL 2008 से लेकर 2019 तक मुंबई और चेन्नई 4 बार फाइनल में आमने-सामने आ चुकीं है. इन 4 मुकाबलों में केवल चेन्नई 1 बार ही मैच जीतने में कामयाब हो पाई है. और 3 मैचों में चेन्नई को हार झेलनी पड़ी है. MI vs CSK Head To Head Final Records के हिसाब से मुंबई की टीम चेन्नई पर भारी पड़ रही है. अगर आप जानना चाहते है किस-किस टीम ने अबतक फाइनल में जगह बनाई है तो इस पोस्ट को पढ़े: आईपीएल के फाइनल में पहुँचने और जीतने वाली सभी टीमें.

YearChennaiMumbai
2008 To 2019Chennai 8 Times In FinalMumbai 5 Times In Final

इस लेख के माध्यम से आपने MI vs CSK Head To Head In IPL Records के बारे में जान लिया होगा. उम्मीद करते है जिसके बारे में आप खोज रहे थे उसकी जानकारी आपको मिल गई होगी.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *