Most Wicket in Test – टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज

advertisement
most-wicket-in-test-test-cricket-me-sabse-jyada-wicket-lene-wala-gendabaaj

Most Wicket in Testटेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज, जितना ज्यादा वनडे और टी 20 को लोग पसंद करते है उतना टेस्ट क्रिकेट को देखना दर्शक पसंद नही करते है. ऐसा इसलिए होता है की टेस्ट क्रिकेट सबसे लंबे मैच की अवधि के साथ क्रिकेट के खेल का रूप है, और इसे खेल का उच्चतम मानक माना जाता है.

आपको बता दूँ टेस्ट मैच राष्ट्रीय प्रतिनिधि टीमों के बीच खेले जाते हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा निर्धारित और सम्मानित किया गया है. इसमें सभी के मन में यह सवाल चलता है की (Most Wicket in Test) Test Cricket में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है. तो चलिए नजर डालते है उन गेंदबाजो के उपर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले ज्यादा विकेट हासिल किए है.

पहला टेस्ट मैच कब और किसके बीच खेला गया

टेस्ट मैच क्रिकेट इतिहास के पर नजर डालें तो पहला टेस्ट मैच 15 से 19 मार्च 1877 के बीच हुआ था जो की मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. उसके बाद अक्टूबर 2012 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट मैचों को लेकर कुछ बदलाव किए.

इसके बाद International Cricket Council ने दिन और रात के टेस्ट मैचों की अनुमति दी थीं. पहला Day / night टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड ओवल में 27 नवंबर से 1 अप्रैल 2015 को हुआ था.

Most Wicket in Test – टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची

George Lohmann ( England – 100 Wkts )
Yasir Shah ( Pakistan- 200 Wkts)
Ravichandran Ashwin (INDIA – 300 Wkts )
Muttiah Muralitharan (Sri Lanka – 400 Wkts )
Muttiah Muralitharan (Sri Lanka – 500 Wkts )
Muttiah Muralitharan (Sri Lanka – 600 Wkts )
Muttiah Muralitharan (Sri Lanka – 700 Wkts )
Muttiah Muralitharan (Sri Lanka – 800 Wkts )

ये भी पढ़ें

Lowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम

IPL 2021 Released and Retained Players List All Team

IPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज

George Lohmann ( England – 100 Wkts )

टेस्ट मैच में हमेशा से ही गेदबाजों का दबदबा रहा है. ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामलें में George Lohmann जो की इंग्लैंड टीम की तरफ से खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ Johannesburg Cricket Stadium में 16 मैचों में ही 100 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था.

जॉर्ज लोहमैन ने अपने टेस्ट करियर में 18 मैचों की 36 पारियों में 112 विकेट अपने नाम कियें है. जिसमे उन्होनें 4 विकेट 2 बार, 5 विकेट 9 बार और 10 विकेट 5 बार हासिल कियें है.

Test Cricket में सबसे तेज 200 Wicket लेने वाला गेंदबाज

Yasir Shah ( Pakistan- 200 Wkts)

यासिर शाह जो पाकिस्तान टीम की तरफ से खेलते थे. जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 39 मैचों की 73 पारियों में 213 विकेट हासिल कियें है. Yasir Shah ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2018 में Sheikh Zayed Cricket Stadium जो की Abu Dhabi में स्थति है. जिसमे यासिर ने 33 टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट अपने नाम कियें थे.

Test में Fastest 300 Wicket लेने वाला Bowler

Ravichandran Ashwin (INDIA – 300 Wkts )

टीम इंडिया के Off Spin Bowler के रूप में अपनी पहचान छोड़ने वाले Ravichandran Ashwin ने अपनी गेंदबाजी की बदौलत टेस्ट मैच में सभी बल्लेबाजों की बोलती कर दी है. रविचंद्रन अश्विन ही एकमात्र ऐसे गेदबाज है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने पहले भारतीय खिलाड़ी बनें है.

अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 24 नवम्बर 2017 में Vidarbha Cricket Association Stadiumn जो की Nagpur में पड़ता है. उसमे सबसे तेज 300 विकेट लेकर अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया था.

अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों में 300 विकेट लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. रविचंद्रन अश्विन जो की test cricket में 27 बार 5 विकेट और 7 बार 10 विकेट लेने में कामयाब हुए है.

टेस्ट मैच में सबसे तेज 400, 500, 600, 700, 800 Wicket लेने वाला गेंदबाज

Muttiah Muralitharan (Sri Lanka – 400, 500, 600, 700, 800 Wkts )

टेस्ट मैच में अपनी गुगली गेंद से सभी को परेशान करने वाले और गेंद को अपने उगली पर नचाने वाले श्रीलंका के Muttiah Muralitharan की गेंदबाजी के दर्शक दीवाने है. क्योकि मुथैया मुरलीधरन एकमात्र ऐसे गेदबाज जिन्होंने टेस्ट में अपनी गेदबाजी से कहर भरपाया है.

ये भी पढ़ें

Most Runs in ODI Without Century – वनडे क्रिकेट में बिना शतक लगाएं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Most Wickets in ODI – वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ODI Internationals Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 400 से लेकर 800 विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन ने इतिहास रच है. आज तक कोई भी गेदबाज अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट नही ले पाया है. ऐसा करने वाले मुरलीधरन श्रीलंका के इकलौते गेंदबाज है. मुथैया मुरलीधरन ने साल 2010 में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए 133 मैचों में 800 टेस्ट विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था.

अगर मुरलीधरन के टेस्ट आकड़ो पर नजर डाले तो इस गेदबाज ने 67 बार 5 विकट और 22 बार 10 विकटे लेने में कामयाब हुए है. इसलिए तो टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन को गेदबाजी किंग के नाम से जाना जाता है.

इस जानकारी के माध्यम से आपको पता तो चल ही गया होगा की “Test Cricket में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज कौन है. यानी की “Most Wicket in Test” में किस खिलाड़ी के नाम है. उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. अगर लेख पढ़कर अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *