ODI Internationals Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी

odi-internationals-debut-match-me-shatak-lagaane-wale-khiladi

Hundred on Debut ODI: वैसे तो आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दूँ की 1971 से लेकर अभी तक 4000 से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुकें है. इन 4000 से अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में किस-किस खिलाड़ी ने अपने पहले यानी की “Debut” मैच में शतक अपने नाम किया है.

क्रिकेट की दुनिया में बहुत से महान खिलाड़ी आए और चले भी गए. लेकिन ऐसे कुछ ही खिलाड़ी होते है जो अपने पहले वनडे मैच में शतक लगाने में कामयाब हो पाते है. इसी के साथ-साथ आज हम यह भी जानेंगे की पहलें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर कौन है. आखिर किस भारतीय खिलाड़ी ने अपने पहले ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने Debut मैच में शतक लगाना इतना आसान नही होता है. लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जो यह कीर्तिमान स्थापित कर जाते है. तो आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने Hundred on Debut ODI का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. तो चलिए जानते है Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बारे में.

ODI Internationals Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची

खिलाड़ीरनगेंद4s6sस्ट्राइक रेटटीमविरोधी टीममैदानमैच तारीख
डेनिस एमिस1031349076.86इंग्लैंडऑस्ट्रेलियामैनचेस्टर24 अगस्त 1972
डेसमंड हेन्स148136162108.82वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियासंट जॉन्स22 फ़रवरी 1978
एंडी फ़्लॉवर115*1528175.65जिम्बाब्वेश्रीलंकानई प्लायमाउथ23 फ़रवरी 1992
सलीम इलाही102*1337176.69पाकिस्तानश्रीलंकागुजरांवाला29 सितम्बर 1995
मार्टिन गप्टिल122*1358290.37न्यूजीलैंडवेस्टइंडीजऑकलैंड10 जनवरी 2009
कॉलिन इंग्राम1241268298.41दक्षिण अफ्रीकाजिम्बाब्वेBloemfontein15 अक्टूबर 2010
रॉब निकोल108*1311 1082.44न्यूजीलैंडजिम्बाब्वेहरारे20-अक्टूबर 2011
फिलिप ह्यूज11212914086.82ऑस्ट्रेलियाश्रीलंकामेलबोर्न11 जनवरी 2013
माइकल लंब1061177290.59इंगलैंडवेस्टइंडीजनॉर्थ साउंड28 फ़रवरी 2014
मार्क चैपमैन124*1161 12106.89हॉगकॉगसंयुक्त अरब अमीरातICCA दुबई16 नवंबर 2015
लोकेश राहुल100*1157186.95भारतजिम्बाब्वेहरारे11 जून 2016
तेम्बा बवुमा11312313191.86दक्षिण अफ्रीकाआयरलैंडबेनोनी25 सितम्बर 2016
इमाम उल हक1001255280पाकिस्तानश्रीलंकाअबु धाबी18 अक्टूबर 2017
रेजा हेन्ड्रिक्स1028981114.6दक्षिण अफ्रीकाश्रीलंकाPallekele5 अगस्त 2018
आबिद अली1121199094.11पाकिस्तानऑस्ट्रेलियादुबई (DSC)29 मार्च 2019

ये भी पढ़ें

Most Stumpings in ODI – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज

अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाजों की सूची

पहला International ODI क्रिकेट मैच खेलने वाले देशों की सूची

ODI World Cup Winners List-विश्व कप विजेताओं की सूची

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

पहलें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक हार्डहीटर बल्लेबाज आए. लेकिन जब बात आती है पहलें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर की इसमें एक ही खिलाड़ी का नाम आता है. Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में लोकेश राहुल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है. लोकेश राहुल ने अपने पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 100* रन की नाबाद पारी खेली थी.

सबसे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय Debut मैच में शतक लगाने वाला खिलाड़ी

शतक लगाना कोई बड़ी बात नही है लेकिन जब आत आती है “Debut मैच में शतक” लगाने की तो इस लिस्ट में बहुत कम खिलाड़ियों का नाम शामिल होता है. अब नजर डाल लेते है सबसे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी के उपर. तो आपको बता दूँ की यह कारनामा इंग्लैंड के डेनिस एमिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर में 103 रन की पारी खेलकर अपने नाम किया था.

आज आपने जाना Debut एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर. इसी के साथ ही आपने जाना सबसे पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय Debut मैच में शतक लगाने वाला खिलाड़ी कौन है. तो आपको ODI Internationals Debut मैच में शतक लगाने वाले खिलाड़ी” के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी.

Share kare!
Sahil Dhandhi
Sahil Dhandhi

I will Always Try To Find Something New In Cricket Records. I am Working on True Guess Journalist/Author.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *