PAK vs BAN: अंपायर की खराब अंपायरिंग का शिकार हुआ बांग्लादेश का यह तूफानी बल्लेबाज

PAK vs BAN: आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-12 का 41वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 20 ओवर में 128 रन बनाए. लेकिन इस मैच में अंपायर के एक गलत फैसले के चलते शाकिब अल हसन को बाहर का रास्ता देखना पड़ा.

T20 World Cup Points Table: नीदरलैंड की जीत ने साउथ अफ्रीका का किया वर्ल्डकप से सफाया.

जिसमें शाकिब अल हसन साफ़-साफ दिख रहें है की वह नॉट आउट है. इस आउट के बाद सोशल मीडिया पर अंपायर के इस गलत निर्णय को लेकर काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.

एक समय ऐसा लग रहा था की बांग्लादेश इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करेगा. लेकिन पाकिस्तान टीम के उपकप्तान शादाब खान ने लगातार 2 विकेट लेकर बांग्लादेश टीम की कमर ही तौड़ दी. शादाब ने पहले सौम्य सरकार को चलता किया इसके बाद कप्तान शाकिब अल हसन को LWB आउट किया.

T20 World Cup 2022 Qualifier Team: न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के बाद इस टीम ने भी किया सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का

https://twitter.com/Crickket__Video/status/1589129159330402304?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1589129159330402304%7Ctwgr%5Effc3593ccbf2eba25c90140a588ed6d2ff128497%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FCrickket__Video2Fstatus2F1589129159330402304widget%3DTweet

IND VS ZIM: सुपर-12 के अंतिम मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11

जब हसन ने अंपायर के खिलाफ जाकर रिव्यु लिया तो गेंद बल्ले से लगी थी. इसके बाद थर्ड अंपायर ने भी फिल्ड अंपायर के फैसले पर कायम रहे और शाकिब अल हसन को आउट करार दिया गया. इसके बाद शाकिब अल हसन के आउट होने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

IND vs ZIM: अर्शदीप सिंह की शानदार गेंदबाजी के सामने खतरे में है इरफान पठान और आरपी सिंह का ये खास रिकॉर्ड

तो दोस्तों अंपायर की इस खराब अंपायरिंग को लेकर आपका क्या कहना है. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *