टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला

team-india-ne-pehla-odi-match-kab-khela-bharat-ne-pehla-international-match-kiske-sath-khela

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब खेला और किस मैदान पर खेला. जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की टीम इंडिया ने अभी तक लगभग 963 वनडे मैच खेल चुकी है. जिसमे टीम इंडिया ने 500 वनडे मैच में जीत और 414 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है.

वहीं 40 का कोई परिणाम नहीं निकला. इसके अलावा 9 मैच टाई रहे है. अगर आप भी जानना चाहते है आखिर टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच कब खेला था. तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है.

टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच कब खेला

सभी के मन में यह सवाल जरुर आता है की टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच कब और किसके खिलाफ खेला था. तो आज आपको इसी सवाल का जबाव देने वाले है आखिर टीम इंडिया ने अपना पहला मैच कब खेला था. जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की टीम इंडिया ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ 1974 में खेला था.

टीम इंडिया दो वनडे मैचों की सीरिज खेलने इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे की सबसे बड़ी खाश बात यह थी की इस सीरिज के दोनों ही वनडे मैच 55-55 ऑवर के खेले गए थे.

भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच कहा और किसके साथ खेला

भारतीय टीम ने अपना पहला वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ Emerald Headingley Stadium (हेडिंग्ले स्टेडियम) में खेला था. इंग्लैंड और टीम इंडिया के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैला लिया और Team India ने 53.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 265 रन ही बना पाई.

इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम ने यह मुकाबला 51.1 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच को अपनी झोली में डाल लिया. इसी के साथ ही भारतीय टीम को अपने पहले वनडे में हार के साथ संतोष करना पड़ा. इसी के साथ ही टीम इंडिया दो वनडे मैचों की सीरिज में एक भी मैच जीतने में कामयाब नही हो पाई.

भारतीय टीम के पहले वनडे मैच के 11 खिलाड़ियों की सूची

पहले वनडे मैच में भारतीय टीम में आखिर किस-किस खिलाड़ी को मौका दिया गया, और किस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में कैसा प्रदर्शन किया वो सब आपको नीचे विस्तार के साथ बता दिया है.

Batsman RunBall4s6sSR
SM Gavaskar b Arnold28353180.00
SS Naik lbw b Jackman18292062.06
AL Wadekar (c)b Jackman678210081.70
GR Viswanath b Woolmer4410100.00
FM Engineer †lbw b Old32513062.74
BP Patel c Fletcher b Greig827882105.12
ED Solkar lbw b Arnold390033.33
S Abid Ali c & b Woolmer17241070.83
S Madan Lal b Old2100020.00
S Venkataraghavan not out120050.00
BS Bedi c Lloyd b Old02000.00
Extras(lb 8, nb 3)11
Total(53.5 Ov, RR: 4.92)265/10

टीम इंडिया के पहलें वनडे मैच में गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारतीय टीम के बल्लेबाजों के बारे में आपने अच्छे से जान ही लिया होगा. अब नजर डाल लेते है टीम इंडिया के पहले वनडे मैच में गेंदबाजों के प्रदर्शन पर. आखिर किस गेंदबाज ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ बहेतर प्रदर्शन किया था.

BOWLINGOverMaid.RunWktEcon.WDNB
S Abid Ali905105.6600
ED Solkar1113122.8100
S Madan Lal9.114314.6900
S Venkataraghavan1105815.2700
BS Bedi1106826.1800

इस लेख के माध्यम से आपको पता चल ही गया होगा की “टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच कब, कहा और किसके साथ खेला था”. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो शेयर जरुर करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *